10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या अपराध . सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास-ससुर व गोतनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत पुरना सलेमपुर गांव में दहेज दानवों ने 24 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी़ घटना सोमवार की है़ मामले को लेकर मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के […]

हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास-ससुर व गोतनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत पुरना सलेमपुर गांव में दहेज दानवों ने 24 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी़ घटना सोमवार की है़ मामले को लेकर मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र व मृतका का भाई छत्तीस यादव ने कांड संख्या 29/2017 के तहत सुलेंद्र यादव के अलावा ससुर रामबालक यादव, सास सुभद्रा देवी, भैंसुर पंकज यादव व उसकी पत्नी किरण देवी, देवर सुलचन यादव सभी पुराना सलेमपुर निवासी तथा ममिया ससुर चंदनपुरा निवासी रघुनंदन यादव सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पुलिस ने मृतका के ससुर कपिलदेव यादव, सास सुभद्रा देवी व गोतनी किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया है़ प्राथमिकी के अनुसार कपिलदेव की पुत्री मृतका जासो देवी की शादी दो वर्ष पूर्व पुराना सलेमपुर के सलेंद्र यादव के साथ हुई थी़ वधु पक्ष ने शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था़ शादी के बाद से ही जासो देवी के ससुराल वाले दहेज का और रुपये मांगकर लाने के लिए उसपर दवाब बना रहे थे. इसकी सूचना उसने अपने मायके वालों को भी दी थी़ पति द्वारा जासो देवी पर बाइक व रुपये मांगकर लाने का लगातार दवाब बनाया जा रहा था व उसके साथ मारपीट की जाती थी़ जासो देवी ने अपने पति की भाभी किरण देवी के साथ अवैध संबंध की जानकारी भी मायके वालों को दी थी़ घटना की दोपहर ग्रामीण द्वारा मोबाइल के माध्यम से जासो देवी की हत्या ससुराल पक्ष के द्वारा कर दिये जाने की जाने की जानकारी आवेदक छत्तीस यादव व उसके परिवार को मिली़ सूचना पाकर जब मायके के लोग पुराना सलेमपुर स्थित मृतका के ससुराल पहुंचे तो घर के आंगन में मृतका का शव पड़ा था़ गले पर खरोंच व जख्म आदि से प्रतीत हो रहा था कि गला दबाकर जासो देवी की हत्या की गयी है़
क्या कहते हैं अधिकारी
विवाहिता की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व त्वरित कार्रवाई करते हुए सास, ससुर व गोतनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है़
अरुण यादव, ओपी अध्यक्ष, माणिकपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें