लखीसराय : शुक्रवार की सुबह एनएच 80 पर गढ़ी विशनपुर व विद्यापीठ चौक के बीच पुल के पूर्वी छोर के समीप ग्लैमर पर सवार दो युवकों ने सूर्यगढ़ा के दवा व्यवसायी का पीछा कर उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गये़ जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी रवि कुमार सुबह साढ़े सात बजे अपनी बाइक से इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने लखीसराय जा रहे थे़
इसी क्रम में रास्ते पीछा कर रहे दो उच्चके पुल के पास उनके हाथ में टंगा बैग छीन कर फरार हो गये. इस बाबत रवि कुमार के भाई राकेश कुमार ने बताया कि बैग में दस हजार रुपये नगद व अन्य सामान था, जबकि उनकी जेब में अन्य राशि थी़ इस घटना में उचक्कों के हाथ बैग के साथ बैग में रखी 10 हजार रुपये नगद लगे हैं. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गयी है़