Advertisement
जमाबंदी नंबर होगा कंप्यूटराइज्ड : निदेशक
भू अभिलेख विभाग होगा डिजिटल लखीसराय : जिला में कायम होने वाले जमाबंदी को लेटेस्ट डिसाइज के तहत जमाबंदी नंबर को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. इससे लोगों के दाखिल खारिज, एलपीसी सहित कई समस्या का समाधान स्वत: हो जायेगा. इसके साथ ही लोगों को लगान रसीद भी राशि अकांउट पेयी बना दिया जायेगा. लोग लगान की […]
भू अभिलेख विभाग होगा डिजिटल
लखीसराय : जिला में कायम होने वाले जमाबंदी को लेटेस्ट डिसाइज के तहत जमाबंदी नंबर को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. इससे लोगों के दाखिल खारिज, एलपीसी सहित कई समस्या का समाधान स्वत: हो जायेगा. इसके साथ ही लोगों को लगान रसीद भी राशि अकांउट पेयी बना दिया जायेगा. लोग लगान की राशि अपने अकाउंट से कैशलेस सिस्टम से भी पे कर सकते हैं.
उपरोक्त बात भू-अभिलेख परिमाप विभाग पटना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदर अंचल स्थित भू अभिलेख के नये भवन में कही. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत ही इस विभाग से जुड़े सभी कार्य को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. निदेशक श्री मिश्रा ने कहा कि 12 वें जिला के रूप में लखीसराय सदर अंचल में कंप्यूटराइज्ड नक्शा मशीन लगाया गया. इसके लिए लोगों को अब जिले के सभी मथार का नक्शा यहां से उपलब्ध हो जायेगा. सर्वे पूरा होने तक लोगों को जिले के सभी मथार का नक्शा पुराना उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए आवेदकों से 150 रुपया का शुल्क लिया जायेगा. सर्वे संपन्न होने के बाद लोगों को नया नक्शा भी लखीसराय सदर अंचल से ही प्राप्त हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि मार्च के अंतिम तक सभी प्रमंडल के सदर अंचल में नक्शा मशीन उपलब्ध करा दिया जायेगा.उन्होंने डिजिटल सर्वे को लेकर कहा कि लखीसराय कजरा पुनाडीह के 116 नंबर प्लॉट पर डिजिटल सर्वे का टेस्ट ट्रायल किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पेमेंट लेस को हलसी प्रखंड के राजस्व गांव को लिया गया. हलसी के एक राजस्व गांव में पेमेंटलेस के आधार पर लगान वसूली की जा रही है. इस दौरान प्रभारी जिला अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक सहित अंचलकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement