पीड़ित ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
16 Nov, 2016 1:41 am
विज्ञापन
कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ अपराधियों ने किया 10 नवंबर को पीड़ित के घर पर गोलीबारी लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के गरीब नगर टोला चंदनपुरा निवासी श्यामदेव यादव ने मंगलवार को एसपी अशोक कुमार से भेंट कर फरार अभियुक्त होमगार्ड जवान आनंदी यादव समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. […]
विज्ञापन
कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ अपराधियों ने किया 10 नवंबर को पीड़ित के घर पर गोलीबारी
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के गरीब नगर टोला चंदनपुरा निवासी श्यामदेव यादव ने मंगलवार को एसपी अशोक कुमार से भेंट कर फरार अभियुक्त होमगार्ड जवान आनंदी यादव समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान मारपीट की घटना में बुरी तरह जख्मी अपाहिज हो चुके दासो यादव का पुत्र सकलदेव यादव भी उपस्थित था. इन लोगों ने इस संबंध में बताया कि 10 सितंबर को जजवारा बहियार दैता बांध के पास सकलदेव के साथ आनंदी यादव, किशो यादव,
कन्हैया यादव, चिंटू कुमार, राहुल कुमार सभी चंदनपुरा के निवासी द्वारा लोहा के सरिया से मारपीट कर पैर तोड़ दिया गया था. कार्रवाई न होने से बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार केश उठाने की धमकी दी जा रहीथी. पिछले 10 नवंबर को अभियुक्तों द्वारा पीड़ित के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की गयी. इस संबंध में कहीं से कोई कार्रवाई न होने पर इन लोगों द्वारा एसपी के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में पूर्व में भी एसपी को आवेदन सौंपा गया था. एसपी ने संबंधित थाना को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










