एसटीएफ व जिला पुलिस ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बौधनगर में की कार्रवाई, मिली सफलता
Advertisement
मास्टरमाइंड रंजीत डॉन गिरफ्तार व्यवसायी बंधु अपहरण कांड
एसटीएफ व जिला पुलिस ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बौधनगर में की कार्रवाई, मिली सफलता लखीसराय : दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टरमाइंड रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन को सोमवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र स्थित उसके पैतृक आवास बौधनगर से एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया़ […]
लखीसराय : दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टरमाइंड रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन को सोमवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र स्थित उसके पैतृक आवास बौधनगर से एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया़ इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी अशोक कुमार ने कहा कि रंजीत से पूछताछ की जा रही है़ मंगलवार को इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी़ हालांकि रंजीत डॉन की पश्चिम बंगाल से छठ पूजा के मौके पर गिरफ्तारी की खबर फैल गयी थी, हालांकि उस वक्त एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इस खबर का खंडन किया था़ सोमवार को रंजीत को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली़
21 अक्तूबर को पटना एयरपोर्ट से हुआ था अपहरण
रंजीत डॉन व उसके गिरोह के सदस्यों ने 21 अक्तूबर को पटना के हवाई अड्डे से दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु सुरेश शर्मा व कपिल शर्मा का अपहरण कर लिया था. दोनों को चानन के जंगलों में छिपाकर रखा था और उनके परिजनों से पांच करोड़ रुपये रंगदारी
की मांग की थी़ इसके बाद पटना पुलिस व लखीसराय पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ऑपरेशन चला कर जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सिमरातरी जंगल स्थित एक पहाड़ की खोह से दोनों व्यवसायी को 26 अक्तूबर की अहले सुबह सकुशल मुक्त कराया था़ इस दौरान रंजीत और उसके भागने में सफल रहे थे़ व्यवसायियों की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस रंजीत और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी़ पांच नवंबर को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के ही नंदनामा नहर के
21 अक्तूबर को…
पास से रंजीत का खास सहयोगी पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी ललन गुप्ता उर्फ ललुआ को गिरफ्तार किया गया. उसी रात चानन के बरारे गांव से मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने रंजीत को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था़ सोमवार को रंजीत डॉन की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement