35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों का तांता

आस्था . शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाकर कद्दू भात का भोग लगाया व सभी खरना की तैयारी में जुट गये. लखीसराय/सूर्यगढ़ा : नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को शुरू हो गया. इसे लेकर तड़के से ही […]

आस्था . शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान

श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाकर कद्दू भात का भोग लगाया व सभी खरना की तैयारी में जुट गये.
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को शुरू हो गया. इसे लेकर तड़के से ही बड़हिया गंगा घाट व किऊल नदी के विभिन्न घाटों पर नदी स्नान करने वाले व्रतियों की भीड़ बनी रही.
सभी व्रतियों ने सुबह में स्नान के बाद पूरी पवित्रता के साथ अरबा चावल, चना दाल व सेंधा नमक में कद्दू की सब्जी बनायी. इसके बाद भोजन पहले अग्नि को समर्पित किया गया. इसके बाद सात्विक ढंग से तैयार भोजन को अग्नि को प्रणाम कर ग्रहण किया गया. शुक्रवार को भी व्रतियों ने खरना को लेकर गेहूं धोकर सुखाया तथा सुखाये गेहूं को पिसावन के लिए लोग निकल पड़े. छठ पूजा का गेहूं पीसने के लिए आटा-चक्की वालों ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी.
खरना आज
लोक आस्था का महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को खरना (लोहंडा) की पूजा होगी. इसके लिए व्रती नहाय-खाय के बाद से ही तैयारी में जुट गये हैं. शनिवार को व्रती निर्जला रहकर रात में खीर- पूड़ी बनाकर पूजा करेगी. इसके बाद परिवार सहित अन्य लोगों में खरना का महाप्रसाद वितरित किया जायेगा. इसके साथ ही व्रती कार्तिक शुक्ल षष्ठी के संध्याकालीन अर्घ्य की तैयारी शुरू कर देगी. खरना की पूजा के लिए शुक्रवार को लोग पूजन सामग्री जुटाने में लगे रहे.
छठ खरीदारी से बाजार में रही रौनक
छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में दुकानें सज गयी थी. बाजार में ग्राहकों की भीड़ के कारण दिनभर जाम का नजारा बना रहा. बाजार में लोगों का पैदल भी मुश्किल हो रहा था. फुटपाथ पर ही सूप, डलिया, फल, ईख आदि की सैकड़ों दुकानें सजी थी.
उतरा लाखों का नारियल
छठ पूजा में नारियल का विशेष महत्व होता है. लोग नवरात्रा के समय से ही नारियल का स्टॉक शुरू कर देते हैं. सूर्यगढ़ा में इस बार पूजा के लिए लगभग 25 ट्रक नारियल मंगाया गया जिसका थोक कारोबार दीवाली के पूर्व ही संपन्न हो चुका है. नारियल के थोक कारोबारी ने बताया कि आंध्रप्रदेश के सोनपेटा के अलावे बंगाल व असम से नारियल मंगाया जाता है. उन्होंने बताया कि थोक में नारियल 16 सौ रुपये प्रति सैकड़ा बिक्री हुआ. बाजार में नारियल 20 से 25 रुपये प्रति पीस साइज के हिसाब से बिक रहा है.
धोती व साड़ी की बिक्री
छठ पर्व को लेकर सूती साड़ी व धोती की थी बिक्री हुई. कपड़ा कारोबारी के मुताबिक छठ पूजा में सूती साड़ी का कारोबार सामान्य दिनों से पांच गुणा अधिक होता है. इसके अलावे मिक्स धोती की भी बिक्री होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें