ससमय कार्य पूरा नहीं, तो सलाहकार पर कार्रवाई
4 Nov, 2016 6:06 am
विज्ञापन
रबी फसल योजना का लाभ किसानों तक पहुंचायें लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित संयुक्त भवन के सभागार में गुरुवार को किसान सलाहकार व कृषि कर्मियों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएओ ने ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने नवंबर […]
विज्ञापन
रबी फसल योजना का लाभ किसानों तक पहुंचायें
लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित संयुक्त भवन के सभागार में गुरुवार को किसान सलाहकार व कृषि कर्मियों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएओ ने ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने नवंबर माह के अंतिम सप्ताह के पूर्व रबी फसल के महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन पंचायत के किसान सलाहकार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी जिन पंचायत में ससमय योजनाओं को पूरा नहीं किया जायेगा. इसके लिए रबी फसल के एक एक किसान से मिल कर उनकी समस्या को दूर करें. उन्होंने अनुदान पर मिलने वाली गेहूं, सरसों एवं दलहन के बीज को लेकर किसानों से आवेदन लेने का भी निर्देश दिया है.
जिससे किसानों को कम मूल्य लगाने के अधिक लाभ हो होगा और किसानों के बीच खुशहाली आएगी. जैविक खेती को लेकर बैठक में कहा गया कि जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जाये. इसके साथ जैविक खेती से होने वाले लाभ से किसानों को अवगत करायें. कृषि यांत्रिकीकरण को लेकर किसान सलाहकार से ऑन लाइन आवेदन की जानकारी लेते हुए बताया कि आगामी कृषि उपादान मेला सह यांत्रिकीकरण के लिए किसानों को मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










