10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त को पहले पिलायी शराब, फिर कर दी हत्या

बड़हिया : दिल्ली पुलिस व बड़हिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 29-30 अक्तूबर की रात दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में रह रहे बेगूसराय निवासी मजदूर ठेकेदार शंकर पासवान की हत्या पैसे के लेन-देन में हुई विवाद के दौरान कर दी […]

बड़हिया : दिल्ली पुलिस व बड़हिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 29-30 अक्तूबर की रात दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में रह रहे बेगूसराय निवासी मजदूर ठेकेदार शंकर पासवान की हत्या पैसे के लेन-देन में हुई विवाद के दौरान कर दी गयी थी. केशवपुरम थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ, जिसमें लखीसराय जिला के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर ग्रामवासी गणेश सिंह और रंजीत सिंह को नामजद किया गया. नामजद की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के

िदल्ली में हत्या…
इंस्पेक्टर सुधीर के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस का एक दल बड़हिया थाना आया. मोबाइल सर्विलांस व गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और बड़हिया पुलिस संयुक्त रूप से खुटहा पश्चिम पंचायत के खुटहाडीह गांव में चौहट्टा निवासी बालेश्वर सिंह के घर पर छापा मार कर नामजद अभियुक्त गणेश सिंह व रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस को अभियुक्तों को सौंपने के उद्देश्य से दोनों को ट्रांजिट रिमांड के लिए सीजेएम लखीसराय के कोर्ट में उपस्थित करने के लिए भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें