सूर्यगढ़ा : एनएच किनारे प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित स्थानीय शिव महावीर दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा का इस बार 20वां साल है. शिव महावीर पूजा समिति द्वारा वर्ष 1997 से ही दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जा रही है. सादगी और पारंपरिक पूजा के लिए मंदिर की क्षेत्र में अलग पहचान है.
1997 में पूजा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने पूजा की शुरुआत की थी. वर्ष 200व तक चार वर्ष अनिल सिंह पूजा समिति के अध्यक्ष इनके बाद से पूजा समिति की बागडोर पूर्व मुखिया बालेश्वर सिंह के हाथों में है. इस बीच भव्य मंदिर एवं प्रशाल निर्माण कार्य शुरू हुआ जो अब भी निर्माणाधीन है. पूजा समिति द्वारा पिछले साल के बजट में 25 प्रतिशत वृद्धि कर बजट को पांच लाख तक बढ़ाया गया है. बोले पूजा समिति के सदस्य : शिव महावीर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह न कहा कि वर्ष 1997 से पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से लगातार 20वें साल प्रतिमा स्थापित की जा रही है. मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है. सचिव सोनू कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष पूजा समिति द्वारा भव्य तरीके से भी आराधना की जाती है. मंदिर निर्माण से लेकर पूजा के आयोजन का भरपूर सहयोग मिलता है. मूर्तिकार मुरारी पंडित द्वारा प्रतिमा निर्माण किया गया है.
कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष पूजा का बजट पांच लाख तक रखा गया है. प्रतिमा निर्माण में 45 हजार व प्रतिमा की सजावट में 45 हजार का बजट है. मंदिर प्रांगण एवं आसपास अत्याधुनिक विद्युत सज्जा की जा रही है. पिछले साल के बजट में इस बार 25 फीसदी वृद्धि की गयी है. समिति के सदस्य प्रेम सागर वर्मा, संजय महतो, जितेंद्र सिंह, पंकज सिंह आदि भी पूजा की तैयारी में लगे हैं.