लखीसराय : लाधिकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड में मनरेगा के तहत कार्य करने को इच्छुक लोगों को अविलंब जॉब कार्ड निर्गत कर इस योजना के तहत एक सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. विदित हो कि प्रखंड स्थित नक्सल प्रभावित चौरा राजपुर ग्राम पंचायत के लगभग दो सौ बेरोजगार महिला व पुरुषों की ओर से मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया करवाने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें 185 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपे गये थे.
इस दौरान जिलाधिकारी ने मजदूरी करने वाले लोगों को रोजगार दिलवाने का पूरा भरोसा दिलाया था. इस बीच जिलाधिकारी ने प्रखंड वार मनरेगा के कार्यक्रमों की अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए वरीय उप समाहर्ता वर्ग के अधिकारियों को सातों प्रखंडों में बतौर मनरेगा अनुश्रवण एवं निगरानी पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये जाने पर विमर्श किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त रमेश कुमार, ओएसडी राजेश कुमार एवं एडीसी मुकेश कुमार के अलावे कई अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.