पीरीबाजार : राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन डिस्पोजल की थाली में दिया जा रहा है. एक तरफ जहां राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा बाढ़ राहत शिविर में स्टील की थाली व गिलास में खाना-पानी दिये जाने का निर्देश दिया है.
वहीं स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा खुलेआम सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ायी जा रही है. वहीं स्थानीय कॉलेज में खाना खाने के बाद फेंके गये डिस्पोजल की थाली के दुर्गंध से राहत शिविर में महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. वहीं राहत शिविर में कार्यरत प्रखंड कर्मी हाथ-पर हाथ रखकर मूकदर्शक बने हुए हैं.