20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित

टाल के दर्जनों बाढ़ से घिरे गांवों के 25 की आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इस गांव के लोगों खासकर महिला व बच्चों को बाजार, स्टेशन व प्रखंड मुख्यालय आना दूभर हो गया है. लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं. फदरपुर, नथनपुर के बीच ठेकेदार द्वार सड़क काट देने से […]

टाल के दर्जनों बाढ़ से घिरे गांवों के 25 की आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इस गांव के लोगों खासकर महिला व बच्चों को बाजार, स्टेशन व प्रखंड मुख्यालय आना दूभर हो गया है.
लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं. फदरपुर, नथनपुर के बीच ठेकेदार द्वार सड़क काट देने से लोग छाती भर पानी में डूब कर बाजार आ रहे हैं.
बोले जिलाधिकारी : जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बडहिया प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्र पाली , सरौरा, कोठवा ,महरामचक, भानपुर, ऐजनीघाट, घीरा डांर के अलावे दियारा में खुटहा पूर्वी एवं पश्चिमी, मालपुर सहित अन्य गांवों में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. ज्योंही बाढ की स्थिति भयावह होगी वैसे ही इन गांवों में आपदा प्रबंधन द्वारा राहत सामग्री भेज दी जायेगी.
टाल में स्वास्थ्य सुविधा नदारद
बाढ़ की चपेट में आये दर्जनों गांव में अभी तक कोई स्वास्थ्य टीम का दौरा नहीं हुआ है, न ही कोई दवा की व्यवस्था की गयी है जिससे लोग झोला छाप चिकित्सक पर निर्भर है.
गरमी के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है. पानी घरों में घुसने को है. यहां के 95 फीसदी लोग कृषि पर आधारित हैं. इनका मुख्य पेशा खेती एवं पशुपालन है लेकिन प्रखंड के किसान हर साल कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि के शिकार हो रहे हैं. इनकी हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel