Advertisement
भोलेनाथ को नहीं मिल पा रहा जल का चढ़ावा
सुखाड़ की मार. प्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर में दोनों पवित्र कुआं सूखे बढ़ती गरमी की वजह से चारों को जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. नदियों व जलाशय भी सूख गये हैं. ऐसे में प्रसिद्ध इंद्रमनेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों बाबा भोले नाथ को भी जल के लिए तरसना पड़ रहा […]
सुखाड़ की मार. प्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर में दोनों पवित्र कुआं सूखे
बढ़ती गरमी की वजह से चारों को जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. नदियों व जलाशय भी सूख गये हैं. ऐसे में प्रसिद्ध इंद्रमनेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों बाबा भोले नाथ को भी जल के लिए तरसना पड़ रहा है़
लखीसराय : बढ़ती गरमी की वजह से चारों को जलस्तर में लगातार गिरावट आती जा रही़ नदियों व जलाशय भी लगातार सूखते जा रहे हैं. ऐसे में भगवान का घर भी इससे अब अछूता नहीं रहा़ जी हां लखीसराय में स्थित प्रसिद्ध इंद्रमनेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों बाबा भोले नाथ को भी जल के लिए तरसना पड़ रहा है़
बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करने के लिए मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन की ओर से काफी पहले दो पवित्र कुआं का निर्माण किया गया था़ जिससे लोग जल लेकर बाबा भोले का जलाभिषेक किया करते थे़ लेकिन काफी दिनों से दोनों कुआं सूख चुका है और अब तो यह कुआं कूड़ादानी बन चुका है़
जिससे लोगों को अब बाहर से या मजबूरन मंदिर परिसर में लगे नल से जल लेकर बाबा भोले नाथ को जल अर्पण करना पड़ रहा है़ इस वजह से मंदिर में अब श्रद्धालुओं के आने की संख्या में काफी कमी आ गयी है़
बाहर से आने वाले तो अपने साथ थोड़ा बहुत जल लेकर आते हैं जिससे वे अपने पूरे परिवार के साथ किसी तरह पूजा तो कर लेते हैं लेकिन स्थानीय लोग अब मंदिर जाने में कतराने लगे हैं. मंदिर के पुजारियों द्वारा प्रत्येक सोमवार सिमरिया से पांच लीटर गंगा जल लाकर मंदिर में रखा जाता है जिससे किसी तरह लोगों थोड़ा-थोड़ा कर पूजा के लिए जल उपलब्ध कराया जाता है़ आसपास के लोगों के अनुसार मंदिर ट्रस्ट की ओर कुआं उड़ाही का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है़ जिससे भविष्य में भी कुआं में जल आने की संभावना नजर नहीं आ रही है़
मंदिर में पूजा करने पहुंचे दुर्गापुर बंगाल के श्रद्धालु अर्चना बासु, ऋषिकेस कुमार, कल्पना कुमारी, रश्मि मल्लिक, स्नेहा मल्लिक ने बताया कि वे लोग सिमरिया से थोड़ा सा जल लेकर आये थे उसी से किसी तरह पूजा अर्चना करने का काम किया़ उन्होंने कहा कि यदि मंदिर के पवित्र कुआं में जल होता तो वे लोग उसमें से जल लेकर तथा गंगा जल को मिलाकर अच्छी तरह बाबा का जलाभिषेक करते़ लेकिन जल की कमी की वजह से सभी परिवार थोड़े से जल में पूजा अर्चना कर लिये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement