रोज लग रहा जाम. शादी-विवाह का महीना आते ही काफी बढ़ जाती है वाहनों की संख्या
Advertisement
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से परेशानी
रोज लग रहा जाम. शादी-विवाह का महीना आते ही काफी बढ़ जाती है वाहनों की संख्या चिलचिलाती धूप ऊपर से सड़क जाम से लोग हलकान लखीसराय : चिलचिलाती धूप ऊपर से सड़क जाम, ऐसे में लोगों का क्या हाला हो सकता है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. शहर में ट्रैफिक नियमों का […]
चिलचिलाती धूप ऊपर से सड़क जाम से लोग हलकान
लखीसराय : चिलचिलाती धूप ऊपर से सड़क जाम, ऐसे में लोगों का क्या हाला हो सकता है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. शहर में ट्रैफिक नियमों का सही रूप से पालन नहीं होने के कारण बड़े वाहनों का प्रवेश बदस्तूर जारी है. लिहाजा हर दिन जाम से जूझना लोगों की नियति बन गयी है. बुधवार को शहर के लखीसराय रेलवे स्टेशन से लेकर कर बाजार समिति तक हर रोज यही स्थिति है. पंजाबी मुहल्ला चौक,
पचना रोड, स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, आर लाल काॅलेज मोड तक हर रोज जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है. चिलचिलाती धूप में लोग जाम से कराह रहे थे लेकिन ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों को इसकी परवाह नहीं है. वे नियमों को ताक पर रख एक के बाद एक वाहन को जहा तहां धकेले जा रहे थे.
नतीजा स्टेशन के पास जाम लगने से स्कूल छूटने क बाद कई स्कूली बच्चे प्यास से कराहते देखे गये. यह स्थिति एक दिन का नहीं है बल्कि हर रोज कुछ इसी तरह को देखने को मिलता है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गये प्रयास का कुछ भी असर होता नहीं दिख रहा है.
ट्रैफिक में लगे कर्मी चंद रुपये के लिये सारे नियमों को ताक पर रख नो इंट्री में गाड़ी को प्रवेश करा देते हैं. रेल पुल के नीचे व पंजाबी मोहल्ला स्थित ऑटो स्टैंड के पास सड़क पर ही सवारी बैठाने की होड़ में ऑटो को खड़ा कर दिया जाता है. आये दिन जमा रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों के बीच देखा जा सकता है. कड़ाके के धूप के बाद बेसुध पड़ रही गरमी के कारण बच्चे तिलमिला जाते हैं लेकिन यावी बस व छोटे वाहन चालकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
बढ़ी आबादी व वाहनों की तुलना में सड़क पहले की अपेक्षा व सिकुड़ी हुई है. इसके अलावा न तो जिला प्रशासन के द्वारा व न ही वाहन चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किये जाने से जाम की समस्या विकराल रूप से ले रही है.
लखीसराय :जाम की समस्या से जूझते शहर के इस समस्या से निजात नहीं मिलने के पीछे एक कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होना भी बताया जाता है. जिला मुख्यालय की एकमात्र सड़क से प्रतिदिन छोटे बड़े हजारों वाहनों का परिचालन होता है. शादी-विवाह के मौके पर इस एकमात्र सड़क पर वाहनों का औसत से लगभग तिगुना भार होता है. जिससे जाम की समस्या के साथ ही अन्य छोटे वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
इन दिनों जाम की समस्या विकराल हो जाती है. सड़क पर विभिन्न सामानों से ओवर लोड लदे बड़े वाहनों का परिचालन बेरोक टोक हो रहा है. लेकिन इससे बेखबर जिला प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ट्रैफिक नियम पालन की दिशा में भी वाहन चालक का रवैया बिल्कुल उदासीन है. जाम की समस्या से आंशिक रूप से निजात पाने के लिए बड़े वाहनों का दिन में प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.
लेकिन बावजूद इसके दिन में भी कभी कभार बड़े वाहन शहर के अंदर दिख जाते हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन में लगे पुलिस कर्मी के सामने कई छोटे वाहन चालक खास कर बाइकर्स के द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ायी जाती है व ट्रैफिक पुलिस केवल लाठी लिये जाम हटाने में ही अपने कर्तव्य का पालने करते देखे जाते हैं. वाहनों की गति पर भी चालकों के साथ ही प्रशासनिक स्तर से भी कोई रोक नहीं लगाया जा सका है.
पूर्व के जिलाधिकारी के आदेशानुसार केवल आदेश जारी कर घनी आबादी में वाहन की गति कम रखने व प्रेशर हॉर्न नहीं बजाये जाने का बोर्ड विद्यापीठ चौक पर लगाया गया. लेकिन बोर्ड पर लिखे निर्देश का अनुपालन कहीं भी नहीं होता है. वाहन अपने तेज गति से शहर के बीच से गुजर जाते हैं. इस बीच कोई इन वाहनों के चक्कर मे आ गये तो उसकी जान की खैर नहीं. पिछले वर्ष 2013 में नो इंट्री खुलने के बाद जहां वाहन पहले जिंदा आदमी को रौंद रहे थे वहीं अब सड़क किनारे के घरों को रौंद रहे हैं.
कहते हैं जिलाधिकारी
डीएम सुनील कुमार ने कहा कि विगत दिनों शहर के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निजात के लिए चर्चा की गयी. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. जल्द ही कार्य कर जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए चार जगहों पर वाहन स्टैंड बनाने के अलावे बाइक चालकों से सड़क पर वाहन लगाने पर जुर्माना करने का प्रावधान रखा गया है. जिले में हर हाल में वहन चालकों को ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement