Advertisement
मेदनीचौकी में चेचक से सौ से अधिक आक्रांत
लखीसराय : जिले के मुंगेर सीमा से लगे सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के देवघड़ा चंद्र टोला गांव में चेचक का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज, पंचायत की निवर्तमान मुखिया प्रेमा कुमारी आदि ने बताया कि पंचायत में चेचक महामारी का रूप लेता प्रतीत हो रहा है. एक […]
लखीसराय : जिले के मुंगेर सीमा से लगे सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के देवघड़ा चंद्र टोला गांव में चेचक का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज, पंचायत की निवर्तमान मुखिया प्रेमा कुमारी आदि ने बताया कि पंचायत में चेचक महामारी का रूप लेता प्रतीत हो रहा है. एक ही घर में कई लोग इससे अाक्रांत हैं.
गांव के भिखारी महतो की पुत्री 18 वर्षीय संगीता कुमारी, शेखो महतो का पुत्र 15 वर्षीय राहुल राज, विजय महतो का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार व सुशील यादव (20 वर्ष) सहित दर्जनों ग्रामीण सही चिकित्सा सुविधा के अभाव में झोला छाप चिकित्सक या होमियोपैथ दवा के इलाज पर आश्रित हैं. ग्रामीणों के मुताबिक लगातार सूचना के बाद भी उन्हें चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाया है. पास ही एक स्वास्थ्य उपकेंद्र है लेकिन वहां नर्स भी ड्यूटी पर नहीं रहती. श्री पंकज ने प्रभावित इलाके में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है.
एक सप्ताह पूर्व सूचना के बाद उक्त गांव में मेडिकल टीम भेजा गया था. वहां पुन: टीम भेजकर स्थिति की जानकारी लेकर पीड़ित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. गरमी के दिनों में चेचक का प्रकोप बढ़ जाता है.
राजकिशोर प्रसाद, सीएस, लखीसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement