18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ चैती नवरात्र

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ चैती नवरात्रया देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोच्चारण से गुजने लगा इलाका मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की हुई पूजा फोटो संख्या :02-चंदनपुरा में कलश स्थापना करते श्रद्धालु फोटो संख्या :03-सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान में कलश स्थापना करते श्रद्धालु लखीसराय/सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी: शुक्रवार को विभिन्न पूजा पंडालों व घरों में वैदिक मंत्रोच्चारण व […]

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ चैती नवरात्रया देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोच्चारण से गुजने लगा इलाका मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की हुई पूजा फोटो संख्या :02-चंदनपुरा में कलश स्थापना करते श्रद्धालु फोटो संख्या :03-सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान में कलश स्थापना करते श्रद्धालु लखीसराय/सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी: शुक्रवार को विभिन्न पूजा पंडालों व घरों में वैदिक मंत्रोच्चारण व धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र सह चैती दुर्गा नवरात्र प्रारंभ हुआ. शहर के चार चैती दुर्गा मंदिरों में मां की प्रतिमाओं के रंगरोगन कार्य को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. शुक्रवार की सुबह से ही शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गे की आराधना की जाने लगी. अपराह्न 2:35 बजे तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त होने की वजह से सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना की तैयारी की जा रही थी. पूजा पंडालों में धूप अगरबत्ती की भीनी खुशबू के बीच लोगों ने दुर्गा सप्तसती का पाठ किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मां दुर्गा की अराधना का. श्रद्धालुओं द्वारा फलाहार पर रहकर नवरात्र व्रत शुरू किया गया. पूजा पंडालों में प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. चैत नवरात्र के तहत जिला मुख्यालय लखीसराय में कुल चार जगहों पर मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. जिसमें नया बाजार दालपट्टी, वनखंडी महादेव स्थान, लाल पहाड़ी के नीचे व गोपाल भंडार गली स्थित मंदिरों में दुर्गेश्वरी चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर चैती दुर्गा माता का अनुष्ठान शुरू हुआ. समिति के अध्यक्ष प्रशांत मजूमदार व सूचना मंत्री रघुवीर कुमार आदि की देखरेख में कलश स्थापना का कार्य संपन्न हुआ. समिति के सदस्यों ने बताया कि पटना से आये मूर्तिकार राधेश्याम पंडित द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा निर्माण का कार्य किया जा रहा है. वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड के चंदनपुरा में वासंती दुर्गापूजा समिति के द्वारा कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अराधना शुरू की गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष विशुनदेव यादव की देखरेख में समिति के सदस्य अर्जुन सिंह, बालेश्वर साव, केशौरी यादव, सुराज सिंह सहित अन्य दर्जनों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पंडित संजय पांडेय व आचार्य विनय कुमार द्वारा विधिवत कलश स्थापना कार्य संपन्न कराया गया.इधर सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार वासंती दुर्गा पूजा के प्रथम दिन शैल पुत्री का पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चैत्र नवरात्र प्रारंभ हुआ. इस बाबत स्थानीय बाजार के बड़ी दुर्गा मंदिर तथा पुरानी बाजार में वैदिक मंत्रोच्चार का साथ मां दुर्गा का प्रथम पूजा किया गया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने नवरात्र शप्तचंडी पाठ व रामायण नवाह पाठ कर नवाह पाठ का शुभारंभ किया गया. वहीं बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर पुरोहित धर्मेंद्र पांडेय व जजमान अंशु पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा के प्रथम दिन शैल पुत्री का पूजा किया गया. इस बाबत प्रखंड के माणिकपुर चंदनपुरा सहित अन्य जगहों पर चैत्र नवरात्र प्रारंभ किया गया.मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ताजपुर, बंशीपुर, खाबा राजपुर, किरणपुर व अवगील रामपुर पंचायतों के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को वैदिक मंचोच्चार के साथ वासंतिक नवरात्र चैत्र नवरात्र शुरू हो गया. दुर्गा सप्तसती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो उठा. शुक्रवार को विक्रम संवत् 2073 व कलियुग का 5118 वां वर्ष शुरू हो गया. क्षेत्र में नववर्ष उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और एक-दूसरे से गले मिले. पूजा कार्यक्रम 09 अप्रैल-द्वितीय पूजा 10 अप्रैल- तीसरी पूजा 11 अप्रैल-चार व पांच पूजा 12 अप्रैल-छठी पूजा 13 अप्रैल-सप्तमी पूजा 14 अप्रैल-महाअष्टमी व निशा पूजा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel