ऑटो चालक हड़ताल पर, यात्री परेशान ऑटो चालक व स्टैंड ठेकेदार की खींचा-तानी से यात्रियों को परेशानी फोटो 4 (डीजल ठेला पर यात्रा करते लोग.प्रतिनिधि4जमुईस्टैंड ठेकेदार व ओटो चालक के बीच उठे विवाद में यात्रियों को आवागमन में दूसरे दिन भी भारी परेशानी हुई. बताते चलें कि बीते बुधवार को ऑटो चालकों ने स्टैंड संवेदक द्वारा पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी किये जाने के विरोध में ऑटो चालक संघ ने अपने-अपने वाहन को बंद रख हड़ताल कर दिया, जिससे बुधवार को जमुई मलयपुर तथा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ी. कई यात्रियों की रेल यात्रा भी अवरुद्ध हो गयी. दोनों के बीच उठे विवाद का द्वारा देर संध्या तक प्रशासन स्तर से कोई निदान नहीं किये जाने के कारण इसका असर गुरुवार को भी देखने को मिला. ऑटो चालकों ने पुन: अपने वाहन को बंद रखा. परिणामस्वरुप यात्रियों को दूसरे दिन भी आवागमन को लेकर परेशानी हुई. लोगों को चिलचिलाती हुई धूप व भीषण गरमी में पैदल चलना पड़ा. कई यात्री तो गरमी की परवाह किये बगैर डीजल ठेला या अन्य वाहनों पर किसी तरह लद कर एक जगह से दूसरी जगह जाते देखे गये. भीषण गरमी से जहां लोग हलकान रहे, डीजल ठेला चालकों चांदी रहीं. डीजल ठेला चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला.
लेटेस्ट वीडियो
ऑटो चालक हड़ताल पर, यात्री परेशान
ऑटो चालक हड़ताल पर, यात्री परेशान ऑटो चालक व स्टैंड ठेकेदार की खींचा-तानी से यात्रियों को परेशानी फोटो 4 (डीजल ठेला पर यात्रा करते लोग.प्रतिनिधि4जमुईस्टैंड ठेकेदार व ओटो चालक के बीच उठे विवाद में यात्रियों को आवागमन में दूसरे दिन भी भारी परेशानी हुई. बताते चलें कि बीते बुधवार को ऑटो चालकों ने स्टैंड संवेदक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
