बड़हिया. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विद्यालय के कुल 75 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच शिविर को लेकर विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल रहा. प्रधान शिक्षक संजय कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में बड़हिया रेफरल अस्पताल की आयुष चिकित्सक डॉ. सुधा कुमारी, फॉर्मासिस्ट ब्रजेश कुमार और एएनएम अनीता कुमारी ने बच्चों की ऊंचाई, ब्लड प्रेशर सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच की. जरूरत के अनुरूप बच्चों को दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं. जांच के दौरान एक छात्रा अनिका की हालत पर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय ले जाने की सलाह दी है. प्रधान शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसी कड़ी में विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में शिक्षक शैलेंद्र प्रसाद पटेल, अनंत कुमार, शिक्षिका रेखा कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. ———————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

