25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगियों की संख्या बढ़ी, विभाग सतर्क

सूर्यगढ़ा : इन दिनों बदलते मौसम से प्रखंड क्षेत्र में संक्रामक बीमारी हावी हो रही है. सरकारी व निजी क्लीनिक में मौसम जनित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. पखवारे भर में गरमी तेजी से बढ़ी है. इसी का परिणाम है कि लोग इन दिनों तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. मौसम के प्रतिकूल असर […]

सूर्यगढ़ा : इन दिनों बदलते मौसम से प्रखंड क्षेत्र में संक्रामक बीमारी हावी हो रही है. सरकारी व निजी क्लीनिक में मौसम जनित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. पखवारे भर में गरमी तेजी से बढ़ी है. इसी का परिणाम है कि लोग इन दिनों तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. मौसम के प्रतिकूल असर होने से लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है.

इस बाबत विशेषज्ञ चिकित्सक डा सत्येंद्र कुमार का मानना है कि बीमारी का समय से उपचार के बाद अधिक से अधिक सावधानी जरूरी है. पिछले एक सप्ताह में गरमी का प्रकोप अधिक बढ़ा और लोग परेशान होने लगे हैं. एक सप्ताह में तापमान का उतार-चढ़ाव का असर है कि वायरल फीवर, उल्टी दस्त व चर्म रोगियों की संख्या बढ़ी है. इस कारण प्रभावित मरीजों की संख्या 40 फीसदी बढ़ी है और औसतन आनेवाले दिनों में और बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें