चंद्रमंडीह : बीते सोमवार की रात्रि चकाई दुलमपुर मुख्य मार्ग पर बींझा गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक चालक से मारपीट कर नगदी सहित बीस हजार रूपये की सम्पत्ति लूट लिया. लूट के शिकार चकाई थाना क्षेत्र के पाठजोरी निवासी अधीर राय ने बताया कि अपने पुत्र अमित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था.
इस दौरान उक्त गांव के पास वहां पहले से रहे अपराधियो ने जबरन बाइक को रोकवा दिया और मारपीट कर हमारे पास से पांच हजार रुपया नगद, तीन मोबाइल जिसका नंबर 8757999151, 8862933852, 8409199450, 9504308305, 9835070254 एवं आवश्यक कागजात सहित लगभग बीस हजार रुपये की सम्पत्ति लूट लिया.
उन्होंने बताया कि अपराधी चार-पांच की संख्या में था. साथ ही बताया कि सभी अपराधी के हाथ में लोहे का रोड, डंडा व तेज धारदार हथियार था. वे लोग आपस में संथाली भाषा में बातचीत कर रहा था. लूट के शिकार अधीर राय द्वारा घटना की सूचना थाने को दिया है़
