35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट पर लगे रहते हैं वाहन

हर दिन गेट पर लगी रहती है बाइक की लंबी कतार यात्रियों को स्टेशन आने जाने व टिकट कटाने में होती है परेशानी लखीसराय : लखीसराय स्टेशन के मुख्य गेट पर अवैध रूप से वाहन लगाने से टिकट कटाने एवं आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य गेट पर अवैध रूप […]

हर दिन गेट पर लगी रहती है बाइक की

लंबी कतार
यात्रियों को स्टेशन आने जाने व टिकट कटाने में होती है परेशानी
लखीसराय : लखीसराय स्टेशन के मुख्य गेट पर अवैध रूप से वाहन लगाने से टिकट कटाने एवं आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य गेट पर अवैध रूप से हर दिन बाइक की लंबी कतार लगी रहती है. इससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. हालांकि लखीसराय के समीप पार्किंग की समुचित व्यवस्था है. इसके बावजूद वाहन चालकों के द्वारा मुख्य गेट को जाम कर दिया जाता है. इस पर रेल प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठाता है.
रेल प्रशासन के इस रवैये से रेल यात्री की हर रोज किसी न किसी बाइक सवार के साथ बक झक होती है. कई यात्रियों ने मुख्य गेट से बाइक हटाने के अलावे अन्यत्र लगाने देने का निर्देश देने की मांग की. किउल स्टेशन पर भी ऐसा ही हाल रहता है. मुख्य गेट पर बाइक लगाने से यात्री परेशान रहते हैं, मुख्य गेट जाम के कारण कई बार पूछताछ कार्यालय से माइकिंग कर बाइक हटाने की अपील की जाती है, पर समस्या दूर नहीं होती है.
लगाया गया है बोर्ड, आदेश नहीं मामने पर होगी कार्रवाई: इस संबंध में किउल स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का ने कहा कि मुख्य गेट पर बोर्ड लगाया गया है. आदेश नहीं मानने पर वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें