मधुबन ने मंझगांय को 3 विकेट से किया पराजित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ———————नगर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को मधुबन दरियापुर ने मंझगांय को 3 विकेट से पराजित कर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश पा लिया. टॉस जीत कर मधुबन टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मंझगांय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करते हुए मंझगांय की टीम निर्धारित 15 ओवर में ऑलआउट होकर 86 रन बनाये. टीम की ओर से बबलू ने 25, अमित ने 13 रनों को योगदान दिया. विपक्षी टीम के गेंदबाज राजेश ने 3 एवं मुकेश ने 2 विकेट चटकाये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबन की टीम 12 वें ओवर में ही 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया. जिसमें विकास ने 2 छक्के की मदद से 20 व राजेश ने 19 रनों की पारी खेली. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मधुबन टीम के कप्तान राजेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब अध्यक्ष सतीश सोनी ने दी. अंपायर की भूमिका सुबोध व अमित ने निभायी. स्कोरर विनय और कमेंटरी अमित कुमार कर रहे थे. इधर मंगलवार को एलेवन स्टार मुंगेर बनाम बागेश्वरी के बीच खेला जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
मधुबन ने मंझगांय को 3 विकेट से किया पराजित
मधुबन ने मंझगांय को 3 विकेट से किया पराजित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ———————नगर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को मधुबन दरियापुर ने मंझगांय को 3 विकेट से पराजित कर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश पा लिया. टॉस जीत […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
