11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्षों को एफएलसी का मिला प्रशक्षिण

थानाध्यक्षों को एफएलसी का मिला प्रशिक्षण फोटो संख्या 13चित्र परिचय: प्रशिक्षण देते पदाधिकारीफोटो संख्या : 14चित्र परिचय: प्रशिक्षण लेते थानाध्यक्ष लखीसराय:बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में फोरेंसिक जांच के बारे में जिले के सभी थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण भागलपुर स्पेशल सेल के फोरेंसिक पदाधिकारी प्रकाश कुमार के द्वारा दिया गया. उन्होंने किसी भी मामले को […]

थानाध्यक्षों को एफएलसी का मिला प्रशिक्षण फोटो संख्या 13चित्र परिचय: प्रशिक्षण देते पदाधिकारीफोटो संख्या : 14चित्र परिचय: प्रशिक्षण लेते थानाध्यक्ष लखीसराय:बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में फोरेंसिक जांच के बारे में जिले के सभी थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण भागलपुर स्पेशल सेल के फोरेंसिक पदाधिकारी प्रकाश कुमार के द्वारा दिया गया. उन्होंने किसी भी मामले को उच्च स्तरीय जांच में भेजने से पहले उसे अपने स्तर से गहनता पूर्वक जांच करने के गुर सिखाये. उन्होंने कहा कि वाहन की जांच में नंबर प्लेट में थोड़ा भी आरा तिरक्षा दिखे उसे तुरंत थाना ले आये उसमें स्क्यिुरिटी नंबर प्लेट में अंक सीधा रहता है. वही उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जांच के लिए भेजे गये सामानों के फोरेंसिक विभाग को अच्छी तरह से रखने. घटना स्थल से किस तरह नमूने उठाये जा सकते है. घटना के वक्त स्थल पर बरते जाने वाली सावधानियां के अलावे तस्वीर लेने की कला के बारे में विस्तार से बताया गया. घटना में किस ऐंगल से तस्वीर लेने से उस में से घटना की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन प्रसाद, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पीरी बाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, चानन थानाध्यक्ष के डी प्रसाद, रामगढ़ थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.जिले को संपूर्ण साक्षर करने के लिए उन्मुखीकरण शिविरफोटो संख्या 15चित्र परिचय: शिविर का शुभारंभ करते डीएम उदय कुमार सिंहफोटो संख्या : 16चित्र परिचय: उपस्थित लोक शिक्षा केंद्र के कर्मीलखीसराय: जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में लखीसराय जिला को पूर्ण साक्षर करने को लेकर बुधवार को शहर के टाउन हॉल के प्रांगण में उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. िशिविर का शुभारंभ डीएम उदय कुमार सिंह, एडीएम किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन राज किशोर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी राम ईकबाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम श्री कुमार ने उच्च एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, महादलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के टोला सेवक, तालिम मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक, साक्षर भारत मिशन के वरीय प्रेरकों , प्रेरकों एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिवों को जिला को पूर्ण साक्षर करने के लिए शपथ दिलाया.इसके उपरांत साक्षरता को समाजिक रूपांतर का माध्यम बताते हुए कहा कि अंधकार से अज्ञानता से , शोषण से, गुलामी से, गरीबी से मुक्ति दिलाने का हथियार साक्षरता और शिक्षा ही है. उन्होंने साक्षरता में लगे कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इस जिले में शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहा है. साक्षरता कर्मियों को अपना सहयोग देने की बात करते हुए जिले को पूर्ण साक्षर करने में जो भी बाधा आयेगी उसे पूरा किया जायेगा. साक्षरता डीपीओ नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला लोक शिक्षा समिति लखीसराय द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी एवं भविष्य में कार्य योजना से अवगत कराया. मौके पर डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेश कुमार चौधरी, सभी बीइओ, केआरपी संजय कुमार, सत्यप्रकाश पासवान, कुंदन कुमार रंजन, आरएमएसए ए रहमान सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. सात दिवसीय शिविर का समापनफोटो संख्या 07हचत्र परिचय: सर्टिफिकेट देते प्राचार्यलखीसराय: तिलका मांझी भागलपुर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना केएसएस कॉलेज लखीसराय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में चल रहे शिविर के सातवें दिन की शुरुआत स्वागत गान कार्य का शुभारंभ से किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने अपने द्वारा सात दिन में किये गये सामाजिक, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समाज सेवा में साल में एक महीना समय देने की शपथ ली. श्री कुमार ने कहा कि सात दिनों में छात्रों ने शिविर में अच्छे कार्य कर गरीबों के दिल की परेशानी, समस्या से रूबरू होकर उसकी अच्छी सेवा की. गांव म ें सफाई कर जागरूक किया इसके अलावे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट दिया गया. समापन में प्रधानाचार्य प्रो. कौशल किशोर, पूर्व प्रधानाचार्य डा. विजेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. कामता प्रसाद सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, राजबल्लभ सिंह, डा. किरण शंकर शर्मा, डा. भगवती शरण, डा. विनोद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार, अंगेश कुमार, डा. संजय कुमार, डा. दिनेश कुमार गुप्ता नवीन कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, मिथलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, नेपाली सिंह, श्री कांत सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें