25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई उम्मीदों के साथ उड़ान कार्यक्रम का हुआ समापन

नई उम्मीदों के साथ उड़ान कार्यक्रम का हुआ समापन जरूरतमंदों के बीच वितरित हुआ कई प्रकार की सामग्रियां-सैकड़ों मानव व पशुओं की हुई चिकित्सा-सांस्कृतिक व खेलकूद का हुआ आयोजनफोटो 8़ (पदाधिकारियों के साथ लाभुक महिला)8 ए़ (सम्मानित होते गायक जगत मोहन पांडेय)8 बी(सम्मानित होती बालिका) 8 सी़ (नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा) 8 डी़ (स्वास्थ्य जांच […]

नई उम्मीदों के साथ उड़ान कार्यक्रम का हुआ समापन जरूरतमंदों के बीच वितरित हुआ कई प्रकार की सामग्रियां-सैकड़ों मानव व पशुओं की हुई चिकित्सा-सांस्कृतिक व खेलकूद का हुआ आयोजनफोटो 8़ (पदाधिकारियों के साथ लाभुक महिला)8 ए़ (सम्मानित होते गायक जगत मोहन पांडेय)8 बी(सम्मानित होती बालिका) 8 सी़ (नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा) 8 डी़ (स्वास्थ्य जांच के बाद काउंटर पर दवा लेते मरीज)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरकापत्थर गांव एसएसबी बटालियन द्वारा आयोजित दो दिवसीय सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कार्यक्रम उड़ान एक नई उम्मीद समापन भी धूमधाम से हुआ़ आठ जनवरी को देर शाम तक चले इस समापन कार्यक्रम में एसपी जयंतकांत,एसएसबी छठी वाहिनी के कमांडेंट एम.एस यादव,सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट अमरेश कुमार,एसपी अभियान डी एन पांडेय,एडीएम अनंत चौधरी, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र वर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने आगंतुक ग्रामीणों,कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों व खेलकूद में भाग लेने वालों का हौसला आफजाई किया़ इस दौरान दूरस्थ इलाके के गांव से आये गरीब वृद्घ को जब पदाधिकारियों ने मंच पर बुलाकर कंबल व धोती देते हुए सम्मानित किया तब ग्रामोणो ने तालियों के साथ इस पहल की सराहना किया. उड़ान कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला प्रशासन, एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित इलाके के जरूरत मंद ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियों व बच्चों के बीच खेलकूद और पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया़ एसएसबी व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ो लोगों का चिकत्सीय जांच कर मरीजो को नि:शुल्क दवा दिया गया़ कार्यक्रम में सैकड़ो पशुओं का भी मुफ्त इलाज किया गया़ विभिन्न विद्यालय से आयी छात्राओं के बीच खेलकूद के आयोजन के साथ साथ इन बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गयी. एसएसबी व जिला प्रशासन द्वारा कलाकारों को सम्मानित भी किया गया़ स्थानीय प्रशासन द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं का चेक वितरित किया गया़ एसएसबी द्वारा लगाये गए प्रशिक्षण व रोजगार शिविर का नौजवानों ने भरपूर लाभ उठाया़ समापन मौके पर एसपी जयंतकांत ने लोगों को सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया.एसएसबी व सीआरपीएफ कमांडेंट ने ग्रामीणों को उनके सुख दु:ख में भागीदार बनने का आश्वासन देते हुए उन्हें हर संभव मदद करने व उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया़ एसपी अभियान श्री पांडेय ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सर्व प्रथम इस इलाके के उन तमाम लोगो को धन्यवाद दिया. जिन्होंने प्रशासन व सुरक्षाकर्मियो पर भरोसा जताते हुए बड़ी संख्यां में उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में आये़ मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आर के राजेश्वरी, सुरेश शर्मा, डा एस हलधर, डा आर आर अंसारी, सीआरपीएफ 215 महेश्वरी कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश बरनाला,एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार व गिरिधारी लाल डागुर,बीडीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़ बताते चलें कि 7 जनवरी को उड़ान नामक इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी, डीएम डा कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत ने संयुक्त रूप से किया था़सामग्रियों को पाकर खुश थे ग्रामीणसोनो-सामाजिक चेतना कार्यक्रम के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा चरकापत्थर के अलावे नक्सल प्रभावित गांव असरखो,चिल्काखार,मरियम पहाड़ी, जताजोर,बरखुटिया सहित कई गांव के जरूरतमंदो के बीच साड़ी,कंबल,धोती का वितरण किया गया़ इन गांव के बच्चों के बीच कई प्रकार के खेलकूद सामग्री के अलावे स्कूल बैग व पठान-पाठन की सामग्रियों को वितरित किया गया़ विकलांगों के लिए ट्राई व्हील चेयर का भी वितरण किया गया़ प्रखंड कार्यालय द्वारा 21 महिलाओ को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार का चेक वितरित किया गया साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों को पेंशन देने हेतु सभी कार्य निष्पादित करते हुए उन्हें पेंशन दिया गया़ ग्रामीण सामग्रियों को पाकर खुश थे़दूसरे दिन भी रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूमसोनो-सामाजिक चेतना कार्यक्रम उड़ान के दूसरे व अंतिम दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही़ प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व चरकापत्थर विद्यालय की छात्राओं द्वारा जहां गीत की प्रस्तुति की गयी वहीं मरियम पहाड़ी की छात्रा ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी़ कर गए दिल पे टोना बांके बिहारी के नयना़.़.महेश्वरी निवासी विख्यात भजन गायक जगत मोहन पांडेय ने जब उक्त भजन को अपनी आवाज दिया तो उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए़ गायन में उनकी शानदार प्रस्तुति के मद्देनजर एसपी,एसपी अभियान,एसएसबी कमांडेंट ने उन्हें मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया़ एसएसबी के बैंड टीम द्वारा भी शानदार प्रस्तुति की गयी़सैकड़ों मानव व पशु की हुई चिकित्सीय जांचसोनो-सामाजिक चेतना को लेकर प्रशासन व एसएसबी द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम के दौरान एसएसबी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में महिला पुरुष की चिकित्सीय जांच की गयी़ एसएसबी छठी वाहिनी के सीएमओ डा. एस हलधर व मेडिकल डिप्टी कमांडेंट डा. आर आर अंसारी द्वारा 591 मरीजों का इलाज किया गया.साथ ही जरूरत के मुताबिक इन मरीजों के बीच लगभग पचास हजार मूल्य की दवाओं का वितरण किया गया़ इसी प्रकार वेटनरी सहायक कमांडेंट डा. के एस सिंह द्वारा 440 पशुओं का उपचार कर दवा दिया गया.इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए शिविर में दोनों दिन में 643 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व दवा भी उपलब्ध करायी गयी़ 27 लोगो का विकलांगता जांच भी किया गया़ 10 संभावितो का कुष्ठ जांच किया गया़ खून के नमूने लेकर 51 मरीजो का मलेरिया जांच व 17 मरीज का टीबी जांच किया गया़ मौके पर 8 मरीजो के एचआईभी जांच भी किया गया जो निगेटिव पाया गया़खेलकूद आयोजन के बाद हुआ पुरस्कार वितरणसोनो-कार्यक्रम के दूसरे दिन खेलकूद के तहत छात्राओं के लिए उंची कूद, लंबी कूद, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर गेम, तीन पैरो का दौड़ का आयोजन किया गया.जिसमे विभिन्न स्कूलों की दर्जनों छात्राओं ने भाग ली़ पुरुषो के वालीवाल फाइनल में एसएसबी जवान व जमुई स्टूडेंट क्लब के बीच आयोजित प्रतियोगिता में एसएसबी जवानो की जीत हुई़ अव्वल रहे प्रतिभागियों को मौके पर पुरकृस्त किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें