कागज पर चल रहीं कई दवा दुकान अलीगंज . दवा की दुकानों से गायब हो गए फर्मासिस्ट, कागजी फर्मासिस्ट के भरोसे चल रही है दवा दुकानें. इन दवा दुकानदारों के द्वारा दावाओं के धंधें में हेर फेर के साथ नियमों का भी उलंघन खुलेआम किया जा रहा है. हलांकि कुछ लोग इसका पालन कर रहे हैं लेकिन इन नियामों का उलंघन करने वालों की जमात बड़ी है. कागजी फर्मासिस्ट के बल बुते चला रहे दवा दुकानदारों का तर्क है कि पुराने समय का यह नियम अब कारगर नहीं है. दुकानों में फर्मासिस्ट कि आवश्यकता पहले हुआ करती थी. इस के अनुसार अब इन नियमों में फेर बदल करने की बात कही जाती है. दवा दुकानों पर फर्मासिस्ट रखने का नियम-दवा दुकान खोलने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इस के साथ ही लाइसेंस लेने के लिए कुछ और भी नियमों का पालन करना पड़ता है. लाइसेंस के लिए एक शर्त यह भी है कि दवा की रिटेल दुकान पर एक फर्मासिस्ट की व्यवस्था अनिवार्य है. इसका पंजीकरण होना चाहिए तथा इसकी व्यवस्था दवा दुकानदार को करनी है. लेकिन अलीगंज प्रखंड के दवा दुकानों की स्थिति यह है कि फर्मासिस्ट की बात तो दूर कई दुकानें बिना लाइसेंस की चल रही है. दवा दुकानों का है यह हाल प्रखंड में 10 निबंधित दवा दुकानें कार्यरत है इसके अलावा दर्जनों दुकाने अवैध रूप से गली मुहल्ले एवं गुंमटियों में चल रही है. अवैध दुकानों की बात तो दुर है लेकिन निबंधित दवा दुकानों के निबंधन में भी लोचा देखा जा रहा है. बताया जाता है कि दुकानों में फर्मासिस्ट रखने की बजाय एक ही फर्मासिस्ट के कागजों पर दर्जनों दुकाने चल रही है. कुछ दवा दुकानों में स्थाई केमिस्ट की व्यवस्था है लेकिन अधिकांश दुकान बस जुगाड़ के सहारे चल रही है.बोले अधिकारी सिविल सर्जन डॉ अजीत कुमार ने बताया की इस प्रकार के नियमों का अवहेलना करने वाले दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. वैसे उन्होंने बताया की नियमित रूप से दवा दुकानों की जांच की जाति हैनये साल में पिकनिक के लिए डैम पर लगा रहा भीड़अलीगंज. प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग पिकनिक मनाने की होड़ लगी रही और कैलाश घाटी डैम पर नये साल में पिकनिक का लोगों ने खूब उठाया लुत्फ. नव वर्ष पर अहले सुबह बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं नये वर्ष मंगल मय की कामना करते नजर आए .
BREAKING NEWS
Advertisement
कागज पर चल रहीं कई दवा दुकान
कागज पर चल रहीं कई दवा दुकान अलीगंज . दवा की दुकानों से गायब हो गए फर्मासिस्ट, कागजी फर्मासिस्ट के भरोसे चल रही है दवा दुकानें. इन दवा दुकानदारों के द्वारा दावाओं के धंधें में हेर फेर के साथ नियमों का भी उलंघन खुलेआम किया जा रहा है. हलांकि कुछ लोग इसका पालन कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement