गंदे निकासी को लेकर परेशान हैं पतसंडा पंचायत के लोग फोटो 7(पंचायत के वार्ड पांच में स्थित जीर्णशीर्ण नाला)गिद्घौर : प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच के लोग पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से परेशानी महसूस कर रहे है़ बताते चलें कि लगभग एक हजार की आबादी वाले इस वार्ड में जन सुविधाओं से जुड़ा एक भी कार्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अब तक नहीं करवाया गया है. पदाधिकारी भी इस वार्ड में रह रहे लोगों की समस्याओं के निपटारे को लेकर कोई पहल नहीं किया है. वार्ड के लोग बताते हैं कि इस वार्ड के लोग गंदे जल निकासी की समस्या से परेशान हैं. इसे लेकर बार-बार पंचायत के मुखिया और स्थानीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का भी कोई लाभ हम मुहल्लावासी को आजतक नहीं मिल पाया है. वार्डवासी अभिषेक सिंह उर्फ लालटू सिंह,गौरी शंकर सिंह,निरंजन राम, शिवनाथ राम,दिवाकर सिंह,सुनीता देवी आदि बताते हैं कि सरकार पंचायत की व्यवस्था व विकास को लेकर नई-नई योजना को लाने का काम कर रही है. जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया के कारण लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने वार्ड नम्बर पांच के वार्ड सदस्य चंदन कुमार चीकू से पूछे जाने पर बताया कि उक्त मुहल्ला के लोगों द्वारा जल निकासी को लेकर जानकारी दी गयी है. जल्द ही उक्त दिशा विकास कार्य करवाने का प्रयास किया जायेगा. जबकि इस बाबत पूछे जाने पंचायत के मुखिया दिलीप रविदास बताते हैं उक्त मुहल्ला के लोगों के जल निकासी कोलेकर हो रहे परेशानी को लेकर जल्द ही जीर्ण-शीर्ण हुए नाला को दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
गंदे निकासी को लेकर परेशान हैं पतसंडा पंचायत के लोग
गंदे निकासी को लेकर परेशान हैं पतसंडा पंचायत के लोग फोटो 7(पंचायत के वार्ड पांच में स्थित जीर्णशीर्ण नाला)गिद्घौर : प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच के लोग पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से परेशानी महसूस कर रहे है़ बताते चलें कि लगभग एक हजार की आबादी वाले इस वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement