आंगनबाड़ी का किया सामाजिक अंकेक्षण अन्न परासन दिवस भी मना फोटो संख्या:09-बच्चे को अन्न परासन कराती सीडीपीओ सुषमा रानीफोटो संख्या:08-चानन में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मेदनीचौकी/चाननशनिवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. झपानी गांव स्थित केंद्र संख्या 70 पर सीडीपीओ सुषमा रानी के द्वारा बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गयी. पोषाहार व टीएचआर, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा कर संतोष जताया. सीडीपीओ के द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजी लाभार्थी का पूरक पोषाहार, टीएचआर व भंडार पंजी, टीकाकरण पंजी, वृद्धि निगरानी पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया गया. सीडीपीओ ने सामाजिक अंकेक्षण को लेकर संतोष जताया. मौके पर अन्न परासन दिवस भी मनाया गया. इसके तहत बच्ची सुरभी कुमारी को अन्न परासन कराने के उपरांत उसे कटोरी व चम्मच दिया गया. मौके पर सेविका प्रतिमा कुमारी के अलावे सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य प्रमीला कुमारी, विकास मित्र अमृता कुमारी, आशा कार्यकर्ता सुमित्रा कुमारी, शिक्षक सरोज कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार, मुन्नी देवी, बबली देवी, बालिका अंजली कुमारी व सहायिका पिंकी देवी मौजूद थीं. इधर चानन प्रतिनिधि के मुताबिक सामेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. कुंदर, गोपालपुर, रेवटा, चुरामनबीघा, मननपुर, बसुआचक, भलूई, रमलबीघा, संग्रामपुर, भंडार, जानकीडीह, धर्मपुर, मलिया सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठक की गयी. इटौन गांव स्थित केंद्र संख्या 186 पर पर्यवेक्षिका इंदू कुमारी की देखरेख में बैठक हुई. मौके पर वार्ड सदस्य वाल्मिकी राय, सेविका रूबी रानी, कुमारी पूनम भारती, सोना कुमारी, गुड़िया कुमारी, सावित्री देवी, ममता देवी व शर्मिला मुन्नी आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
आंगनबाड़ी का किया सामाजिक अंकेक्षण
आंगनबाड़ी का किया सामाजिक अंकेक्षण अन्न परासन दिवस भी मना फोटो संख्या:09-बच्चे को अन्न परासन कराती सीडीपीओ सुषमा रानीफोटो संख्या:08-चानन में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मेदनीचौकी/चाननशनिवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. झपानी गांव स्थित केंद्र संख्या 70 पर सीडीपीओ सुषमा रानी के द्वारा बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement