35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने से यात्रियों मे आक्रोश

यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने से यात्रियों मे आक्रोशलखीसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में कई बार गिरावट आयी. लेकिन अभी तक यात्री भाड़ा में कमी नहीं आने से यात्रियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. यात्री लक्ष्मण कुमार, रामशंकर सिंह, राम भरत सिंह, हर्ष राज, अभिलाषा सहित कई यात्रियों […]

यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने से यात्रियों मे आक्रोशलखीसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में कई बार गिरावट आयी. लेकिन अभी तक यात्री भाड़ा में कमी नहीं आने से यात्रियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. यात्री लक्ष्मण कुमार, रामशंकर सिंह, राम भरत सिंह, हर्ष राज, अभिलाषा सहित कई यात्रियों ने बताया कि यूपीए सरकार में जब पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में बढ़ोतरी होती थी तो वैसे ही यात्री वाहन मालिक यात्री भाड़ा में बढ़ोतरी कर वसूली प्रारंभ कर देते थे. लेकिन राजग सरकार के मुखिया के द्वारा तीन बार पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें घटाये जाने के बाद भी यात्री भाड़ा में कोई कमी नहीं की गयी है. जिससे यात्रियों के जेब पर दोहरी मार पड़ रही है. वहीं वार्ड आयुक्त गौतम कुमार ने कहा कि तीन बार पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गिरावट आयी लेकिन शहर के ऑटो लखीसराय से बड़हिया, सूर्यगढ़ा,जमुई, शेखपुरा आने जाने वाले बस, टाटा 407, जीप, मैक्सी आदि वाहनों में यात्री भाड़ा में कटौती नहीं की गयी है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत घटने के बाद यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है, इसलिए यात्री भाड़ा में कटौती को लेकर शहर के हर चौक चौराहों पर यात्री भाड़ा का बोर्ड लगाये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें