बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया एमडीएम का निरीक्षण
बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया एमडीएम का निरीक्षण सिकंदरा . प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालय में संचालित एमडीएम योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार मिश्रा भी साथ थे. इस […]
बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया एमडीएम का निरीक्षण सिकंदरा . प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालय में संचालित एमडीएम योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार मिश्रा भी साथ थे. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने कक्ष में जानकारी देते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि एमडीएम समन्वयक राजीव मिश्रा के साथ मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलाडीह,नवीन प्राथमिक विद्यालय,नया टोला कुमार,मध्य विद्यालय रवैय,नवीन प्राथमिक विद्यालय रवैय मुसहरी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचमहुआ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलाडीह व नवीन प्राथमिक विद्यालय रवैय मुसहरी में खाद्यान्न 2 महीने से बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रभारी पर कार्रवाई की अनुशंसा दी जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










