बड़हिया. रेफरल अस्पताल बड़हिया में सोमवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित विशेष शिविर में डॉ सुधा कुमारी की देखरेख में कुल 63 गर्भवती महिलाओं का एंटी-नेटल चेकअप (एएनसी) किया गया. डॉ कुमारी ने बताया कि शिविर के दौरान सभी महिलाओं का प्राथमिक परीक्षण रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन स्तर और गर्भाशय की वृद्धि सही क्रम में किया गया. इसके अलावा, अल्ट्रासाउंड के माध्यम से शिशु की स्थिति और हृदय की धड़कन का भी परीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री मातृ-शिशु स्वास्थ्य योजना के तहत हर आने वाली महिला को आयरन-फॉलिक एसिड टेबलेट, कैल्शियम सप्लीमेंट तथा फॉलिक एसिड कैप्सूल वितरित किये गये. साथ ही पोषण संबंधी परामर्श में गर्भवती महिलाओं को दाल, हरी सब्जियों, फल और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से भरपूर आहार लेने की सलाह दी गयी. डॉ कुमारी ने कहा कि नियमित एएनसी जांच से माता और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. इससे किसी भी तरह की जटिलता को समय रहते पहचाना जा सकता है और योग्य उपचार शुरू किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है