36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी ने किया साड़ी का वितरण

सोनो : प्रखंड के राजपुर डुमरी स्थित एपीजे युवा जागृति मंच द्वारा छठ पूजा के अवसर पर कई सराहनीय कार्य किये गये. व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंच के सदस्यों ने गलियों व सड़कों की सफाई, घाट पर रोशनी की व्यवस्था, घाट पर व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए घेरा की व्यवस्था,फल व […]

सोनो : प्रखंड के राजपुर डुमरी स्थित एपीजे युवा जागृति मंच द्वारा छठ पूजा के अवसर पर कई सराहनीय कार्य किये गये. व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंच के सदस्यों ने गलियों व सड़कों की सफाई, घाट पर रोशनी की व्यवस्था, घाट पर व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए घेरा की व्यवस्था,फल व अगरबत्ती का वितरण आदि कार्य किया गया़ इसके अलावे मंगलवार की रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया था.

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रातभर लोग भक्ति गीत व भजन में डुबकी लगाते रहे़ पर्व की समाप्ति पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पूजा के दौरान जागृति मंच के सदस्यों के द्वारा किये कार्यकलाप की सराहना किया.

गिरिजाकांत मंडल, प्रदीप मंडल, दीनानाथ मंडल, शंभुशरण मंडल, महेंद्र मंडल, रजनीकांत मंडल, अरुण कुमार, सुरेंद्र मंडल सहित कई वरिष्ठ लोगों ने मंच के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए उत्साह वर्धन किया़ कांग्रेस नेता शशिभूषण सिंह ने कहा कि आज हर समाज व गांव को ऐसे संगठन की जरूरत है

जो समय समय पर सामाजिक कार्यों के दायित्व का निर्वहन करे़ं पटेल सेवा संघ के महामंत्री मुन्ना रावत ने भी युवाओ के ऐसे कायार्े की सराहना किया.

मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे रवि कुमार व निरंजन कुमार ने युवा जागृति मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला़ गुजरात प्रदेश के सूरत में कपड़ा का व्यवसाय करने वाले प्रखंड क्षेत्र के दहियारी निवासी शिव शंकर वरणवाल ने अपने गांव में छठ के अवसर पर व्रत करने वाले लगभग 75 व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया़

इसके अलावे सोनो सोशल फंड नामक संस्था व कई सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा धुप,अगरबत्ती,सलाय आदि का वितरण करने के अलावे घाट जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें