35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्वित मांगने पर भड़के लाभुक, कार्यालय में जमकर किया हंगामा

रिश्वत मांगने पर भड़के लाभुक, कार्यालय में जमकर किया हंगामा फोटो 5 बांका 8 : हंगामा करते महिला लाभुकशंभुगंज : प्रखंड कार्यालय में कन्या विवाह योजना का लाभ देने के नाम पर लाभुकों से रिश्वत मांगने के विरोध में गुरुवार को दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे दर्जनों महिलाओं […]

रिश्वत मांगने पर भड़के लाभुक, कार्यालय में जमकर किया हंगामा फोटो 5 बांका 8 : हंगामा करते महिला लाभुकशंभुगंज : प्रखंड कार्यालय में कन्या विवाह योजना का लाभ देने के नाम पर लाभुकों से रिश्वत मांगने के विरोध में गुरुवार को दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे दर्जनों महिलाओं ने कार्यालय के लिपिक के चेंबर में घूस कर रिश्वत मांगने वाले लिपिक महेंद्र मंडल को पीटने के फिराक में थे. लेकिन महिलाओं के आक्रोश को देख सभी कर्मी भाग गये. इस घटना के बाद वहां अफरा – तफरी मच गयी. हंगामा कर रहे लाभुक महिला ने बीडीओ दीना मुर्मू के आवास पर पहुंच कर उनका भी घेराव किया, जहां बीडीओ ने समझा बुझाकर सबको शांत कर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. क्या है मामला झखड़ा पंचायत के प्रतापपुर गांव के बीपीएल लाभुक लाखो कुमारी पिता भिखारी राम, फुल कुमारी कुमारी पिता ढोड़ी राम, कंचन कुमारी पिता अनिल पासवान, खुशबू कुमारी पिता अनिल कुमार सहित दर्जनों लोगों ने तीन वर्ष पूर्व ही शादी के बाद कन्या विवाह योजना के लाभ के लिए आवेदन जमा किया था. इस योजना का लाभ देने के लिए लिपिक द्वारा प्रति लाभुक एक हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इससे लाभुक भड़क गये और हो हंगामा करने पर उतारू हो गये. हालांकि उक्त लिपिक पर रिश्वत मांगने का आरोप कोई नया नहीं है. इसके पूर्व भी वह कई बार रिश्वत मांगने के विवादों से घिर चुके है. वहीं इस मामले में लिपिक महेंद्र मंडल ने अपने आरोप को निराधार बताया है. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी लिपिक पर कार्रवाई करेंगे और लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. 2. चार दिन से दशम का छात्र लापता शंभुगंज : थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के मनोज पासवान का पुत्र रोहित कुमार पिछले चार दिनों से लापता है. परिजनों ने बताया कि रोहित उच्च विद्यालय प्रतापपुर में दशम वर्ग का छात्र है, जो चार दिन पूर्व घर से पैसा लेकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्कूल आया था. इसके बाद वे वापस घर नहीं पहुंचा. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को देकर अपहरण की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 3. मालडा विद्यालय से अधेड़ का शव बरामद शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छत्रहार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मालडा के बरामदे से स्थानीय पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान पौकड़ी पंचायत के भलुआ मुशहरी टोला के मुक्तार मांझी के रूप में की गयी. शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने शव को लिखित रूप से सौंप दिया. जानकारी हो कि विद्यालय के बरामदे पर शव होने की सूचना ग्रामीणों ने शंभुगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अनि उमाशंकर सिंह, सअनि शंकर मिस्त्री दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पुत्री पुतुल देवी ने बतायी कि उनके पिता का तबीयत कई दिनों से खराब था. वहीं मालडा के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बुधवार की शाम से ही यहां भटक रहा था जो नशे में धुत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें