एक घंटे तक रण क्षेत्र बना रहा महादेव सिमरिया सिकंदरा . दो पक्षों के बीच अंदरूनी तौर पर पनप रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच रविवार को हुए सड़क जाम के दौरान पुलिस बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किये जाने के बाद महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस का कहर सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ-साथ आम राहगीरों व यात्रियों पर टूटा. पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. पथराव शुरू होते ही लाठियां भांज रहीं पुलिस बचाव की मुद्रा में आ गयी. इस दौरान पुलिस ने मो. सिकंदर पर भी जम कर अपना रौब दिखाया. पुलिस ने एसपी जयंतकांत को अपना दुखड़ा सुनाने आये सिकंदर पर दनादन लाठियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को देखकर हर कोई हैरान था. पहले पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास,फिर मुखिया पति मंजूर आलम पर जान से मारने की धमकी और फरियाद करने पर पुलिस द्वारा की गयी. बेतरतीब पिटायी ने पुलिस के बर्बर चेहरे को बेनकाब कर दिया. वहीं पुलिस ने इस दौरान ईंटासागर के नीरज सिंह,बसैया के मिथिलेश सिंह,रान्हन के रिशु राज,कोनन के सूरज कुमार व महादेव सिमरिया के बिट्टू सिंह व प्रभाकर कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि इनमें से कई लोग दूसरे गांव के है जो खरीददारी करने बाजार आये हुए है. निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर एसपी जयंतकांत ने बताया कि इनलोगों को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और निर्दोष पाये जाने पर शाम तक रिहा कर दिया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
एक घंटे तक रण क्षेत्र बना रहा महादेव सिमरिया
एक घंटे तक रण क्षेत्र बना रहा महादेव सिमरिया सिकंदरा . दो पक्षों के बीच अंदरूनी तौर पर पनप रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच रविवार को हुए सड़क जाम के दौरान पुलिस बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किये जाने के बाद महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस का कहर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
