ePaper

फर्जी निकासी मामले के आरोपी अब भी पकड़ से बाहर

1 Nov, 2015 6:46 pm
विज्ञापन
फर्जी निकासी मामले के आरोपी अब भी पकड़ से बाहर

फर्जी निकासी मामले के आरोपी अब भी पकड़ से बाहर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के बैंक खाता से 5 फर्जी चेक द्वारा अवैध रूप से निकली गयी थी 9 लाख 16 हजार की राशिप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक ने सोनो थाना में कराया था प्राथमिकी दर्ज अनुसंधानकर्ता एस आई ने बताया मामलेे में गहरी साजिशप्रतिनिधि, […]

विज्ञापन

फर्जी निकासी मामले के आरोपी अब भी पकड़ से बाहर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के बैंक खाता से 5 फर्जी चेक द्वारा अवैध रूप से निकली गयी थी 9 लाख 16 हजार की राशिप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक ने सोनो थाना में कराया था प्राथमिकी दर्ज अनुसंधानकर्ता एस आई ने बताया मामलेे में गहरी साजिशप्रतिनिधि, सोनो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के यूको बैंक सोनो स्थित खाता से फर्जी चेक द्वारा 9 लाख 16 हजार की अवैध निकासी मामले में प्राथमिकी के डेढ़ माह बाद भी गुनाहगार पुलिस शिकंजे से दूर है़ हालांकि इस मामले का अनुसंधान कर रहे सोनो थाना के एसआइ राकेश कुमार सिंह की माने तो पुलिस गुनाहगारों के बहुत करीब पहुंच गयी है़ साथ ही कहते हैं कि फर्जी निकासी का खेल कोई एक व्यक्ति नहीं कर रहा था बल्कि इसमें बड़ी साजिश के तहत कई लोग शामिल थे़ दरअसल पुलिस अपनी छानबीन पूरी सतर्कता के साथ कर रही है़ इसके लिए वो ठोस प्रमाण भी जुटाने में लगी है़ पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि फर्जी चेक से अपने खाता में राशि प्राप्त करने के बाद एटीएम से भी राशि की निकासी की गयी है़ पुलिस उक्त बैंक व एटीएम के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त से भी छानबीन कर रही है़ माना जा रहा है कि गुनाहगारों के तार सोनो से भी जुड़े है़ इधर स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व यूको बैंक के महाप्रबंधक का पत्र मिला था जिसमें स्पष्ट किया गया कि बैंक आफ बड़ोदा के जिस शाखा में फर्जी चेक जमा हुआ था.उस पर राशि की रिकवरी का दवाब बनाया जाय़ श्री प्रसाद ने बताया कि अवैध निकासी के दौरान जिस पांच चेक का उपयोग किया गया था.वो सभी अपराधियो द्वारा बैंक आफ बड़ौदा के दिल्ली व पटना शाखा में जमा किया गया था़ क्या था मामला स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नाम से यूको बैंक में खुले खाता से विभाग द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत काटे गये पांच विभिन्न चेकों का फर्जी तरीके से उपयोग कर इस खाता से 9 लाख 16 हजार रूपये की निकासी अवैध रूप से कर ली गयी थी. जबकि ये सभी चेक महज 14 सौ रुपये के थे और इनमे कई चेक लाभुकों के पास बैंक खाता नहीं रहने के कारण यूं ही पड़ा था़फर्जीवाड़ा का कैसे हुआ खुलासा यूको बैंक सोनो में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में बैंक आफ बड़ौदा की पटना शाखा द्वारा एक लाख पंद्रह हजार राशि का एक चेक समाशोधन हेतु भेजा गया था़ इस चेक संख्या 869673 पर 25 अगस्त 2015 की तिथि दी हुई थी़ स्थानीय यूको बैंक के सहायक प्रबंधक को इस चेक पर कुछ संदेह हुआ़ चूंकि यह चेक स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत था. लिहाजा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लेखपाल को फोन कर चेक व उसकी राशि की पुष्टि करना चाहा़ लेखापाल ने जांचोपरांत पाया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का यह चेक तो महज चौदह सौ रुपये का काटा गया था़ उक्त खाता का जब पासबुक अद्यतन कराया गया तो पाया गया कि इसी तरीके से पांच विभिन्न चेकों का फर्जीवाड़ा कर इस खाते से 9 लाख 16 हजार की फर्जी निकासी की जा चुकी है़ विभागीय पदाधिकारी द्वारा उक्त खाता को फौरन फ्रीज कर पुलिस को घटना की सूचना देते हुए 12 सितंबर को इस बाबत सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar