22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा समिति की बैठक एक नवंबर को

काली पूजा समिति की बैठक एक नवंबर कोचानन. प्रखंड के भलूई हाॅल्ट के समीप हनुमान मंदिर परिसर में आगामी एक नवंबर को काली पूजा समिति की बैठक आहूत की गयी है. समिति के सचिव नगीना यादव ने बताया कि बैठक में मननपुर, चुरामनबीधा, रेवटा व गोपालपुर सहित चार गांव के लोग शामिल होंगे. बताते चलें […]

काली पूजा समिति की बैठक एक नवंबर कोचानन. प्रखंड के भलूई हाॅल्ट के समीप हनुमान मंदिर परिसर में आगामी एक नवंबर को काली पूजा समिति की बैठक आहूत की गयी है. समिति के सचिव नगीना यादव ने बताया कि बैठक में मननपुर, चुरामनबीधा, रेवटा व गोपालपुर सहित चार गांव के लोग शामिल होंगे. बताते चलें कि इन गांव के लोगों द्वारा प्रति वर्ष सामूहिक रूप से समारोहपूर्वक काली पूजा का आयोजन किया जाता है. युवक लापताचानन. प्रखंड के इटौन गांव निवासी अवधेश महतों का 27 वर्षीय पुत्र श्याम किशोर महतो बीते नौ सितंबर से लापता हैं. इस बाबत अवधेश मंडल ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक पारिवारिक विवाद के कारण गुस्से में घर छोड़कर चला गया. चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें