20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसों में 14 की मौत, 20 घायल

शिवकुंड छर्रापट्टी माेड़ के पास एक ही परिवार की चार महिलाएं सहित पांच लोगों को ट्रक ने कुचला, सभी मरेझोंपड़ी व गुमटी को तोड़ते हुए नाला में जा गिरा ट्रकलखीसराय में दो बाइक की भिड़ंत से तीन की गयी जान, एक जख्मीजमुई में बाइक-स्कॉर्पियो की भिड़ंत में एक की मौतफोटो संख्या : 18,19फोटो कैप्सन : […]

शिवकुंड छर्रापट्टी माेड़ के पास एक ही परिवार की चार महिलाएं सहित पांच लोगों को ट्रक ने कुचला, सभी मरेझोंपड़ी व गुमटी को तोड़ते हुए नाला में जा गिरा ट्रकलखीसराय में दो बाइक की भिड़ंत से तीन की गयी जान, एक जख्मीजमुई में बाइक-स्कॉर्पियो की भिड़ंत में एक की मौतफोटो संख्या : 18,19फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर/जमालपुरमुंगेर जिले में दशहरा पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित दस व्यक्तियों की मौत हो गयी. इसमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. जबकि दो दर्जन लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. नशे में था ट्रक चालकबुधवार की रात मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर शिवकुंड छर्रापट्टी मोड़ के पास एक ट्रक ने पूजा करने जा रहे एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को रौंद दिया. इसमें सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सच्चिदानंद यादव (50 वर्ष), धनमंती देवी (65 वर्ष), उसकी बहू व आशा कार्यकर्ता विनीता देवी (38 वर्ष) व रूबी देवी (28 वर्ष) तथा पोती कोमल कुमारी (18 वर्ष) शामिल हैं. पीड़ित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है. इस घटना में रामदास का नाती गुलशन, घालो प्रसाद का पुत्र प्रीतम, मसोमात कविता देवी (35) तथा ढोरो यादव का पुत्र रवींद्र यादव (45) बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रक चालक ने बुरी तरह से शराब का सेवन कर रखा था तथा तीव्र गति से वाहन चला रहा था. ट्रक पास के एक झोपड़ी तथा काठ की गुमटी को तोड़ते हुए एक नाले में गिर पड़ा. मृतकों में रेलकर्मी व पांच वर्षीय बालक भीबुधवार को ही सफियाबाद ओपी के पुर्वारी टोला फरदा में बोलेरो के धक्के से सेवानिवृत्त रेलकर्मी मकेश्वर यादव की मौत हो गयी. वह पुवारी टोला फरदा गांव का रहने वाला है. इसी पथ में पड़हम यात्री पड़ाव के पास सूर्यगढ़ा थाना के भवानीपुर निवासी रेलकर्मी दिलीप कुमार पासवान की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को नयारामनगर थाना के चंदनपुरा के निकट भी तीन मोटर साइकिल के आपस में टकरा जाने के कारण दो की मौत हो गयी. मरने वालों में बेगूसराय के बलिया थाना निवासी शिवनरेश राम का पुत्र दीपक कुमार व भागलपुर के जगदीशपुर थाना निवासी प्रदीप कुमार शामिल हैं. इधर शुक्रवार को मुंगेर-जमालपुर पथ पर मिर्जापुर के पास एक ऑटो के पलट जाने से पांच वर्षीय बालक साजन कुमार की मौत हो गयी. वह छोटी मिर्जापुर निवासी टक्कन यादव का पुत्र बताया जाता है.लखीसराय में तीन व जमुई में एक की गयी जानसूर्यगढ़ा/सिकंदरा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर अलीनगर व महमदपुर गांव के बीच बुधवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना में किऊल निवासी शंकर सिंह के पुत्र पिंटू कुमार, नवीन सिंह के पुत्र महिपाल उर्फ चिक्कू व दिघड़ी(माणिकपुर) निवासी मो उस्मान के पुत्र मो फरियाद की मौत हो गयी. इधर सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर के पास गुरुवार को बाइक व स्कॉर्पियों की भिड़त में सुल्तानपुर (जमुई) निवासी बाइक सवार सुबोध कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel