लखीसराय : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के केआरके मैदान में डीएलपी क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जागरण का शुभारंभ मुंगेर क्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, एसपी दीपक वर्णवाल, डीएलपी संरक्षक शैलेन्द्र कुमार, स्काइ भीजन पब्लिक स्कूल के सचिव स्वेता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में डीएलपी के संरक्षक शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सदस्यों ने सभी आगंतुकों काे गुलदश्ता देकर सम्मानित किया. जागरण में मनोज मोती के द्वारा मां की भक्ति के गीत गाकर जयकारा लगाया गया. डीआइजी ने कहा कि जिले में इस मैदान में वर्षों से हो रही रावण दहन के बाद जागरण की शुरूआत की है जिसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं.
जागरण में मेले में घूमने आये भक्त घंटे दो घंटे बैठकर मेला का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि भक्ति के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का आनंद लेते रहे. जागरण के दौरान भक्त भवानी ने उपस्थित श्रोताओं को रातभर झूमने में मजबूर कर रखा था. मेला में केआरके मैदान में लगे दुकान व स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था. इस दौरान अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार आर्य, नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, शहनवाज आलम, उदय शर्मा, मो नसीम, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे.