निर्वतमान मंत्री ने किया गिद्घौर मेले का उद्घाटन गिद्धौर . शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित गिद्धौर मेला का उद्घाटन बुधवार संध्या स्थानीय नेता दामोदर रावत ने फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर निर्वमान मंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में लोगों से त्योहार का आनंद एक-दूसरे से मिलजुल लेने की अपील करते हुए कहा कि सदियों से गिद्घौर में दशहरा पूजा बड़े ही धूमधाम किया जाता रहा है. पूजा के परंपरा को जीवंत रखने के लिए यहां के लोग कृत संकल्पित है. साथ ही कहा कि मैनें भी यहां की ऐतिहासिक दशहरा पूजा की गरिमा को कायम रखने के लिए हर- संभव प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगें. इस दौरान वे पूजा समिति के सदस्यों से मेला में आये श्रद्धालु के सुविधार्थ किये गये व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही कहा कि समिति के सदस्य निष्ठा पूर्व अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. मां दुर्गा सब कुछ अच्छा करेगी. मौके पर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक रविदास, सचिव राजेश कुमार राजू, उपाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ कारू रावत, कोषाध्यक्ष प्रभाकर कुमार चिन्टु सहित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नर्वितमान मंत्री ने किया गद्घिौर मेले का उद्घाटन
निर्वतमान मंत्री ने किया गिद्घौर मेले का उद्घाटन गिद्धौर . शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित गिद्धौर मेला का उद्घाटन बुधवार संध्या स्थानीय नेता दामोदर रावत ने फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर निर्वमान मंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में लोगों से त्योहार का आनंद एक-दूसरे से मिलजुल लेने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement