22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये के माध्यम से फर्जी तरीके से निकाली कृषि लोन की राशि

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड के सलहा सैदपुस बरारी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बिचौलियों की मिली-भगत से कृर्षि लोन के नाम पर सरकारी राशि का गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत शाम्हो थाना क्षेत्र के हेमरपुर निवासी स्व कपिलदेव राय के पुत्र रामानंद राय ने शाम्हो थाना […]

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड के सलहा सैदपुस बरारी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बिचौलियों की मिली-भगत से कृर्षि लोन के नाम पर सरकारी राशि का गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इस बाबत शाम्हो थाना क्षेत्र के हेमरपुर निवासी स्व कपिलदेव राय के पुत्र रामानंद राय ने शाम्हो थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2008 में आवेदक ने कृर्षि लोन के लिये दलाल के माध्यम से आवेदन किया था. बाद में दलाल ने जानकारी दी कि आवेदक का आवेदन हो गया है.

इसके बाद वे रोजगार के लिये दिल्ली चले गये. जब वे 14 अक्तूबर 2015 को गांव वापस लौटे तो बैंक से 30 हजार रुपये मूलधन व ब्याज सहित कुल 60 हजार 816 रुपये की कर्ज अदायगी का नोटिश भेजा गया. जब इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की गयी तो बिचौलियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्षइधर शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में शाखा प्रबंधक से दस्तावेज मांगी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें