ए भाय शौचालय में पानी नहीं है, कहीं और चले जाओ प्रतिनिधि, मुंगेर ————शुक्रवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन देखने आये श्रद्धालुओं को शौच के लिए भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. शहर में गुरुवार की देर रात से ही बिजली गुल रहने के कारण शहर कई शौचालयों में पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी.शुक्रवार की सुबह होते ही शहर में प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी. लोग घूमते- फिरते विसर्जन व मेले का आनंद उठा रहे थे. तभी शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप बने शौचालय के सामने कुछ महिलाएं व पुरुष काफी बेचैन नजर आये. पास जाने पर पता चला कि वे लोग शौच जाने के लिए परेशान थे. जिसे शौचालय में मौजूद एक स्टाफ कह रहे थे कि ‘ ए भाय शौचालय में पानी नहीं है ‘ कहीं और जाके देखो. इतना बात सुनते ही वे लोग सदर अस्पताल रोड की ओर तेजी से बढ़ गये. जहां कोतवाली थाना के समीप बने शौचालय में वे लोग हड़बड़ा कर घुस गये. शौचालय के भीतर से बालटी लेकर नल के पास पानी के लिए लगाया. किंतु ये क्या, यहां भी पानी समाप्त हो चुका था. अब तो वे लोग और भी परेशान होने लगे. शौचालय में मौजूद एक स्टाफ ने बताया कि बाबू गुरुवार की रात्रि से ही शहर की बिजली काट दी गयी है. शौचालय में पहले से जो पानी था, वह खत्म हो चुका है. अब तो जब तक बिजली नहीं आती तब तक यहां शौच की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ए भाय शौचालय में पानी नहीं है, कहीं और चले जाओ
ए भाय शौचालय में पानी नहीं है, कहीं और चले जाओ प्रतिनिधि, मुंगेर ————शुक्रवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन देखने आये श्रद्धालुओं को शौच के लिए भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. शहर में गुरुवार की देर रात से ही बिजली गुल रहने के कारण शहर कई शौचालयों में पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement