नवमी के दिन बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें
जमुई: दुर्गापूजा व बकरीद में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम शशिक ांत तिवारी ने रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पदाधिकारियों को डीएम श्री तिवारी ने दुर्गापूजा में मूर्ति स्थापित करनेवाले सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस देने व मेला के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने व सभी थाना को अत्यधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया. मेला के दौरान सारी विधि-व्यवस्था की जानकारी गोपनीयता के साथ प्राप्त करने का निर्देश सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया. 13 अक्तूबर को शराब की सभी दुकानों को बंद रखने व शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीएम ने दुर्गापूजा व बकरीद को देखते हुए सभी पदाधिक ारियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया व दुर्गापूजा के दौरान अधिकारियों को लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पूरे शहर व गांव में फ्लैग मार्च करने, 2008 से कई मामलों में फरार लोगों को गिरफ्तार करने, उपद्रवियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने व मूर्ति स्थल की सूची बना कर श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग व प्रतिमा विसजर्न किये जाने वाले मार्ग का मुआयना करने का निर्देश बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया. उन्होंने किसी नये स्थल पर प्रतिमा नहीं बैठाने का निर्देश दिया. मेला स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने व प्रतिमा का विसजर्न हर हाल में संध्या तक कराने के साथ डीएम ने मेला स्थल के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने व प्रतिमा स्थापना से लेकर विसजर्न तक वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. मेला स्थल व उसके आसपास भड़काऊ काटरून नहीं लगाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा, डीसीएलआर संजय कुमार, एसडीएम रमेंद्र कुमार, एसडीपीओ विरेंद्र साहू, डीएसपी झाझा कृ ष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मीर सलाउद्दीन, अजय कुमार दास, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, रेणुबाला साह, राम दास, सत्येंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, निर्मल कुमार, पुलिस निरीक्षक मो कमालउद्दीन, उदय प्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष किशोरी महतो, अरबिंद कुमार, हरेराम साह, मो मजहर मकबूल, कैलाश प्रसाद सिंह, कौशल किशोर भारती, विवेक भारती, रामअवतार पासवान, राजीव सिंह, दुर्गेश राम, राजीव कुमार, एसएन राम, विजय कुमार यादवेंदु मौजूद थे.