सूर्यगढ़ा. रामपुर गांव के समीप गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे किऊल नदी में डूबने से 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर पंचायत के वार्ड तीन निवासी सीताराम सिंह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि शव को नदी से निकलकर सदर अस्पताल लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक राजीव कुमार किसान थे. वे खेत में सरसों का बीज लगाने के लिए नदी के दूसरी छोर पर दियारा गए थे. दियारा से घर लौट के लिए तैरकर ही नदी पार कर रहे थे. किनारे तक पहुंचने से पहले नदी में डूब गए. उपस्थित लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

