लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के पाली पंचायत के मुखिया पर वीरुपुर थाना में 10 लाख के गबन का मामला दर्ज किया गया है. प्रोग्राम पदाधिकारी के बयान पर मुखिया सत्यनारायण महतो पर मनरेगा कार्य में गबन करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वीरुपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. तैलिक अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील सूर्यगढ़ा.
26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आहूत तेली अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को बिहार प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष सह लखीसराय जिला प्रभारी डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कजरा एवं पीरीबाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस क्रम में समाज के लोगों से मिल कर रैली में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी ताकि समाज को अपना अधिकार दिलाया जा सके.
मौके पर जिला संयोजक रवींद्र साहू, प्रदेश अंकेक्षक अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू, शोभा देवी, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष विजय आनंद, राजेश कुमार, नंदन कुमार, विपिन साव, राजेंद्र साव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.