21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेहूं की कटनी कर रहे 15 वर्षीय किशोर की वज्रपात की चपेट में आने से मौत

बारिश की बूंदाबांदी के साथ बादल गरजने लगा. इसी क्रम में सुबह करीब साढ़े सात बजे वज्रपात गिरा

मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का निवासी था युवक मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट आने से रसुलपुर के एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रसुलपुर गांव निवासी सुधीर पोद्दार के 15 वर्षीय पुत्र राजा कुमार का वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया गया कि रसूलपुर मौजे के टाल में गेहूं खेत में गेहूं काटने के लिए गया था. सुबह अचानक मौसम बिगड़ गया, बारिश की बूंदाबांदी के साथ बादल गरजने लगा. इसी क्रम में सुबह करीब साढ़े सात बजे वज्रपात गिरा, उस समय युवक अपने पिता के साथ खेत में गेहूं कटनी का कार्य कर रहा था, लेकिन उसके पिता को कुछ नहीं हुआ. वज्रपात के प्रकोप से उक्त युवक का पीठ पूरी तरह जल गया. आनन-फानन में उसे मेदनीचौकी निजी क्लीनिक ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित करार दिया. फिर स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर घटनास्थल पर जाकर जानकारी मेदनीचौकी पुलिस लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा दिया गया. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि वज्रपात से नवयुवक की मौत हुई है, पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel