लखीसराय. जिले में शराब तस्करी व सेवन के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब तस्कर समेत कुल 14 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक तस्कर के पास से 27 लीटर बियर भी बरामद की गई है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना क्षेत्र के मलियाटांड़ में छापेमारी के दौरान पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के समरखावाद वार्ड 14 निवासी सूरज कुमार को 27 लीटर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं शहर के कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी मोड़ पर शराब के नशे में चार लोगों को पकड़ा गया, जिनमें वार्ड नंबर 30 निवासी चंदन कुमार, रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे वार्ड 12 निवासी प्रदीप कुमार, अकौनी निवासी विशुनदेव यादव और जयनगर बड़ी कवैया निवासी आलोक कुमार शामिल हैं. इसके अलावा कवैया थाना क्षेत्र के जखराज स्थान से पचना रोड संसार पोखर वार्ड 19 निवासी नगीना वर्मा को, रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से आजाद नगर वार्ड 1 निवासी गोरेलाल मांझी को गिरफ्तार किया गया. हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी चौक से बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के बमनीयागली चास वार्ड 14 निवासी इंद्रदेव कुमार को पकड़ा गया. किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के पास से खड़गवारा गांव निवासी चंदन कुमार, बसमतिया निवासी अजय कुमार और उसका पुत्र संतोष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के बंशीपुर से रायकुंडी बंशीपुर निवासी संजय मांझी और बंशीपुर निवासी संजय कुमार को पकड़ा गया. बड़हिया थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र के करजाडीह निवासी रामशरण सहनी और बोरबारा निवासी श्यामनंदन चौहान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

