लखीसराय : राज्य आयुक्त नि:शक्तता एवं जिला पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की मौजूदगी में जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जनों की समस्याओं के तत्क्षण निष्पादन को लेकर गांधी मैदान में आयोजित चलंत न्यायालय में हजारों की संख्या में दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण किया गया.
Advertisement
दिव्यांगों के 4857 मामलों की हुई सुनवाई
लखीसराय : राज्य आयुक्त नि:शक्तता एवं जिला पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की मौजूदगी में जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जनों की समस्याओं के तत्क्षण निष्पादन को लेकर गांधी मैदान में आयोजित चलंत न्यायालय में हजारों की संख्या में दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण किया गया. राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने दिव्यांगों की […]
राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने दिव्यांगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उन्हें वांछित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु चलंत न्यायालय में आदेश पारित किये गये. इस दौरान कुल 4857 आवेदन न्यायालय के समक्ष आये जिसमें बैंक लोन से संबंधित 252 मामलों का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि 652 लोगों को ऑन-द-स्पॉट विभिन्न प्रकार प्रमाण पत्र दिया गया.
इस दौरान रामगढ़ चौक के फेंकू भगत एवं विभिन्न प्रखंडों से आये घोल्टन मंडल, कुंती देवी, बुधनी देवी, कृष्णा महतो, लक्ष्मी रजक, सबिला खातुन, बाल सुंदर तांती, भरत कुमार पासवान, जगदेव सिंह, शंभु कुमार, सुमित कुमार सहित हजारों की संख्या में दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, रेलवे कंसेशन पास, ट्राई साइकिल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, रोजगार हेतु ऋण सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ उनकी अहर्ता एवं वांछित योग्यता के अनुसार दिलाने हेतु अनुशंसित किया गया.
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन दिव्यांगों का आज के चलंत न्यायालय में दिव्यांग प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उनके लिए भी उनके संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों पर दिव्यांग प्रमाणीकरण होगा.
उन्होंने दिव्यांगों से अपील की कि आप अपने संबंधित प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना दिव्यांग का प्रमाणीकरण प्राप्त करें. गौरतलब है कि राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार पिछले तीन दिनों से लखीसराय के दौरे पर हैं. इसके पूर्व चलंत न्यायालय का उद्घाटन राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार, जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, एडीएम डा इबरार आलम, सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल, एसडीपीओ रंजन कुमार, बाल विकास परियोजना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो खालिद हुसैन सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी गण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण, चिकित्सक, जीविका, आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका एवं सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement