लखीसराय :डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अशोक धाम मंदिर प्रांगण में श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट कमेटी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
Advertisement
महाशिवरात्रि व अशोकधाम महोत्सव मनाने का निर्णय
लखीसराय :डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अशोक धाम मंदिर प्रांगण में श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट कमेटी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार एवं अशोक धाम महोत्सव कार्यक्रम को पूरे धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया एवं […]
इस दौरान जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार एवं अशोक धाम महोत्सव कार्यक्रम को पूरे धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया एवं इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए संबंधित विभाग और ट्रस्टों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया ने ट्रस्ट के लेखा जोखा को प्रस्तुत किया, इसके अलावा अशोक धाम मंदिर परिसर में निर्माणाधीन वेद विद्यालय एवं मंदिर परिसर में संस्कार मंडप का निर्माण सहित कई अन्य भवनों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिये जाने के निर्णय लिये गये.
इसके साथ ही महाशिवरात्रि त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बिजली पीएचइडी, नगर परिषद एवं पुलिस विभाग को संबंधित तैयारी किये जाने की बात कही गयी. विदित हो कि महाशिवरात्रि 21 एवं 22 फरवरी को मनाया जायेगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में संस्कार मंडपम के निर्माण की प्रगति पर भी विस्तार में चर्चा हुई. इस बीच श्रद्धालुओं के लिए शांति व्यवस्था बनाने में मदद करने मंदिर को सजाये जाने, शिव बारात में भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने और 21 के रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किये जाने पर भी विचार किया गया.
बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, ट्रस्टी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, निर्मल कनोडिया, शशिवाला भदानी, श्यामसुंदर टिपड़ेवाल, प्रो मनोरंजन कुमार, विजय बंका, ओमप्रकाश ड्रोलिया, सीताराम सिंह, शशिवाला भदानी, नगर परिषद के प्रतिनिधि अमित सिन्हा तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement