22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुभारंभ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

लखीसराय : जिला गायत्री परिवार एवं जिला महिला मंडल नया बाजार लखीसराय के तत्वाधान में बुधवार को नगर के अष्टघटी मंदिर अवस्थित आरलाल कॉलेज मैदान में गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ किया गया. इसके पूर्व विगत 10 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर […]

लखीसराय : जिला गायत्री परिवार एवं जिला महिला मंडल नया बाजार लखीसराय के तत्वाधान में बुधवार को नगर के अष्टघटी मंदिर अवस्थित आरलाल कॉलेज मैदान में गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ किया गया. इसके पूर्व विगत 10 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर गायत्री परिवार की ओर से भूमि पूजन किया गया था.

इस बीच बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा के बीच योग संगीत एवं प्रज्ञा पुराण कथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान अक्सर गायत्री परिवार के लोगों की ओर से गायत्री मंत्र के जाप किये जा रहे थे. इस बीच गुरुवार को जो साधना एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श देव पूजन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार श्रमदान एवं कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन के साथ युगसंगीत एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा.
वहीं शुक्रवार को ध्यान साधना, योग ध्यान, प्राणायाम, गायत्री यज्ञ, गुरु दीक्षा एवं विविध संस्कार दीप महायज्ञ सहित प्रवचन के कार्य किये जायेंगे. शनिवार को ध्यान साधना मुफ्त चिकित्सा परामर्श गुरु दीक्षा सभी संस्कार यज्ञ पूर्णाहुति एवं के कार्यक्रम किये जायेंगे.
इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार के आये आचार्य पंडितों के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा का प्रारंभ किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार केंद्रीय टोली से इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सुरेंद्र नाथ वर्मा, बसंत लाल सोलंकी नायक, दिलदारी यादव, राकेश कुमार, दिनेश कुमार एवं रामप्रवेश आचार्य प्रमुख हैं.
कलश शोभायात्रा से किऊल महोत्सव कार्यक्रम का होगा शुभारंभ
लखीसराय. दो दिवसीय किऊल महोत्सव कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार तक चलेगा, इस बीच गुरुवार को स्थानीय केआरके हाई स्कूल ग्राउंड से हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजा एवं आकर्षक झांकियों के साथ 1001 कुंवारी कन्याओं का कलश शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय किऊल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा.
इस बीच केआरके हाई स्कूल ग्राउंड में जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा एवं नुनू सिंह, समाजसेवी डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह के द्वारा कलश शोभायात्रा कार्यक्रम का संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया जायेगा.
किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट अवस्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में महोत्सव कार्यक्रम से पूर्व पूजा-अर्चना प्रवचन के कार्य किये जायेंगे एवं संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे. संबंधित कार्यक्रमों की सफलता के लिए नवल कुमार मंडल एवं आयोजन समिति के अन्य लोगों की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें