लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में जल जीवन हरियाली के समर्थन में आयोजित किये गये मानव शृंखला कार्यक्रम काफी सफल व ऐतिहासिक रहा. इस दौरान एक बार पुन: नये सिरे से 276 किलोमीटर की लंबी मानव शृंखला में लगभग पांच लाख से अधिक लोगों के द्वारा आपस में हाथ से हाथ थाम कर सरकार के कार्यक्रम का खुलकर समर्थन किया. मुख्य सड़क मार्ग पर 88 एवं छोटे सड़क मार्ग पर कुल 188 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने का काम किया. इस दौरान लोगों में विपरीत मौसम के बावजूद काफी जोश एवं उत्साह देखा गया.
कतार में खड़े कई लोगों की ओर से जल जीवन हरियाली के समर्थन में एवं जिले में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन जैसी सामाजिक कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार की क्रियाकलापों के प्रति अटूट आस्था प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं नगरीय इलाकों में लोगों ने रविवार के 11:30 बजे से 12:00 बजे तक लगभग 276 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर सरकार के इस कदम की जमकर सराहना की.
कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष बंदोबस्त किया गया था. जबकि, इस दौरान सभी प्रकार के आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को बहाल रखने के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त भी किये गये थे. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी, एडीएम डॉ इबरार आलम, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, एनडीए के कार्यकर्ता जगह-जगह मानव शृंखला के दौरान खड़े नजर आये. वहीं मौके पर विभिन्न समाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका की महिला, शिक्षक, स्कूली बच्चे, किसान सहित आम जनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के समापन के बाद डीइओ सुनयना कुमारी के अनुसार पांच लाख से अधिक लोगों ने इस मानव शृंखला में अपनी भागीदारी निभायी. वहीं जिलाधिकारी एसके चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी लोगों के सहभागिता की वजह से ही यह ऐतिहासक कार्य संभव हो सका. वहीं, श्रम मंत्री श्री सिन्हा ने भी सफल मानव शृंखला को लेकर आम जनों को बधाई दी है.