लखीसराय : किऊल रेलवे मैदान में चल रहे एएचसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को गोड्डीह व अभयपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच मैच खेला गया. मैच निर्धारित 20 ओवर का था, जिसमें गोड्डीह क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर अभयपुर क्रिकेट टीम के कप्तान मुरारी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. अभयपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान 190 रनों बनाये, जिसमें भोगवली ने 59, व दीपक के 61 रनों के अलावा नंदू ने 19, कप्तान मुरारी ने सात, सिंटू ने 11 रनों का योगदान दिया.
Advertisement
गोड्डीह ने रोमांचक मुकबाले में अभयपुर को छह विकेट से हराया
लखीसराय : किऊल रेलवे मैदान में चल रहे एएचसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को गोड्डीह व अभयपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच मैच खेला गया. मैच निर्धारित 20 ओवर का था, जिसमें गोड्डीह क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर अभयपुर क्रिकेट टीम के कप्तान मुरारी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता […]
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डीह की टीम ने 19.3 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को छह विकेट पर हासिल कर लिया,जिसमें रोहित ने ताबड़तोड़ 38 गेंदों पर 83 रनों बनाये. रोहित ने बेहतरीन 83 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
इस दौरान मैच में अंपायर की भूमिका में धर्मवीर व जितेंद्र पांडेय ने निभायी जबकि स्कोरर के रूप में निर्मल कुमार व कॉमेंटेटर विकास कुमार विश्वास ने निभायी. मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक राकेश कुमार मंडल, शेखर कुमार, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, सोनू यादव, चंदन यादव, राजनीति यादव, साजन यादव, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
खावा ने अमरपुर को 6 विकेट हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश
मेदनीचौकी : अमरपुर खेल मैदान में सोमवार को आदर्श स्पोर्टिंग चैलेंजर ट्रॉफी का नौवां मैच खावा बनाम अमरपुर के बीच खेला गया. टॉस खावा के कप्तान आलोक ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और अमरपुर टीम को बैटिंग करने का मौका दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरपुर की टीम 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाया. गेंदबाजी में खावा के तरफ से विक्की ने 3 ओवर में 1 मेडन सहित 4 रन देकर 5 विकेट तथा मोहन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए खावा की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. खावा के तरफ से आलोक ने 10 गेंद में 16 रन 4 चौका की मदद से तथा विक्की ने 11 गेंद में 14 रन जिसमें 1 छक्का शामिल था.
अमरपुर की तरफ से गेंदबाजी में विकास ने 2, टिंकू, सौरव को 1-1 विकेट लिया. अंपायर मनीष व चंद्रशेखर, कमेंट्रेटर अमर व चंदन तथा स्कोरर धारो ने निभाया. आयोजक सुधांशु, रोहित व फकीरा ने बताया कि मंगलवार का मैच मिल्की सलारपुर बनाम देवघरा जूनियर के बीच खेला जायेगा.
बीडीएस क्रिकेट टीम ने स्पोर्टिंग लखीसराय को नौ विकेट से किया पराजित
71 रन बनाने वाले आलोक राज बने मैन ऑफ द मैच
लखीसराय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिले के बड़हिया नेशनल स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब मैदान में चल रहे लीग मैच में सोमवार को बीडीएस क्रिकेट टीम लखीसराय एवं स्पोटिंग क्रिकेट लखीसराय के बीच नौवां लीग मैच खेला गया.
टॉस जीत कर स्पोर्टिंग लखीसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट लखीसराय ने 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 बना पाये, जिसमें विभू पांडेय ने 75 रन एवं नीतीश ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं बीडीएस के तेज गेंदबाज अरनव राज ने पांच ओवर में 35 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये, जबकि सन्नी ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट व फंटूश छह ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये.
वहीं जवाब में खेलने उतरी बीडीएस लखीसराय क्रिकेट टीम के आलोक राज ने 71, सन्नी 44 व एवं रितिक 26 रनों के बदौलत निर्धारित लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आलोक राज को एसोसिएशन के जिला सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में बबलू और राहुल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement